NHM UP Recruitment: उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 5000 पदों के लिए आवेदन 15 सितंबर से, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (यूपी एनएचएम) के अंतर्गत राज्य के सभी 75 जिलों में कुल 5000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिस जारी किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS NHM UP) ने एएनएम के 5000 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के अनुसार सभी जिलों में कुल 5000 एएनएम पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है।

यूपी एनएचएम एएनएम भर्ती 2021 के लिए स्टेट हेल्थ सोसाइटी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 सितंबर 2021 को रात 12.01 शुर होगी और उम्मीदवार 30 सितंबर 2021 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को यूपी एनएचएम के पोर्टल, upnrhm.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर अपडेट्स सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले लिंक से विस्तृत अधिसूचना डाउनलोड कर पाएंगे और दिये गये अन्य लिंक से अप्लीकेशन पेज पर पहुंच पाएंगे।

उत्तर प्रदेश एनएनएम भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भारत सरकार या किसी राज्य सरकार के नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से ऑग्जिलरी नर्सिंग एण्ड मिडवाइफ में दो-वर्षीय प्रमाणित डिप्लोमा प्राप्त किया होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु विज्ञापन प्रक्राशन की तिथि को 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जानी है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं संबंधित भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन। वहीं, स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS NHM UP) ने एएनएम पदों के लिए 12,128 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने की सूचना शॉर्ट नोटिस के माध्यम दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1