up assembly elections 2022

‘ये दुर्भाग्य है कि महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है’

महाराष्ट्र में काफी दिनों से लाउडस्पीकर को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने अपने समर्थकों से मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने की अपील की थी।

वहीं अब एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने एक ट्वीट करके यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है।

राज ठाकरे ने ट्वीट में लिखा है, “धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और खासतौर पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के योगी सरकार के फैसले के लिए मैं उन्हें दिल से बधाई देता हूं। मैं उनके इस फैसले पर पूरी तरह से उनके साथ खड़ा हूं।”

ठाकरे ने आगे लिखा है, दुर्भाग्य की बात है कि महाराष्ट्र में हमारे पास कोई ‘योगी’ नहीं है, हमारे यहां हैं तो सिर्फ भोगी। महाराष्ट्र सरकार को सद्बुद्धि मिले, यही हमारी प्रार्थना है। ”

इससे पहले गुड़ी पड़वा के दिन एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, ” मैं धार्मिक रूप से कट्टर नहीं हूं लेकिन मुझे अपने धर्म पर गर्व है। उन्होंने कहा था, जब धर्म बना होगा तो उस समय क्या लाउडस्पीकर्स थे? क्या आपने ऐसे लाउडस्पीकर्स दूसरे देशों में देखा है?”

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है, जब मस्जिदों पर लगने वाले लाउडस्पीकर्स मुद्दा बने हैं। शिवसेना और भाजपा पहले भी इसको लेकर सवाल उठाती रही थीं। हालांकि हिंदू त्योहारों में भी लाउडस्पीकर के ऊंचे शोर को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने क्या घोषणा की
हाल ही में एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मस्जिदों के लाउडस्पीकर को लेकर चेतावनी दी थी। इसके बाद से ही इस मुद्दे पर बहस हो रही थी।

महाराष्ट्र से शुरू हुई बहस के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लाउडस्पीकर को लेकर घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि नए धार्मिक स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उत्तर प्रदेश के सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है, “सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज उस परिसर से बाहर न आए। अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें।”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1