Rajasthan

Udaipur Murder Case: अपराधी किसी भी धर्म या समुदाय का हो उसे बख्शा नहीं जाएगा- राजस्थान सीएम

Udaipur Murder Case: उदयपुर (Udaipur) में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद राजस्थान समेत पूरे देश में उबाल है। इस बीच आज राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) उदयपुर जाएंगे, जहां वे पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।


कर्फ्यू जारी, मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

उदयपुर शहर में कर्फ्यू जारी है। मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी यहां बंद हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) विशेष विमान से आज दोपहर करीब एक बजे उदयपुर पहुंचेंगे और दर्जी के परिजन से मुलाकात करेंगे।

कन्हैयालाल के परिजन से मुलाकात करेंगे अशोक गहलोत राजस्‍थान के CM अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) आज उदयपुर (Udaipur) जाएंगे। यहां वे कन्हैयालाल के परिजन से मुलाकात करेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने उच्च स्तरीय बैठक की है। राजस्थान की अंतरराज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

उदयपुर (Udaipur) घटना पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अपने ट्विटर वॉल पर उन्होंने लिखा कि मैं प्रदेशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपराधी किसी भी धर्म या समुदाय का हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय साजिश से इनकार नहीं : मुख्यमंत्री
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने कहा कि उदयपुर (Udaipur) की घटना मामूली वारदात नहीं है। जब तक अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय स्तर पर आरोपियों के कुछ संबंध नहीं हों ऐसा नहीं हो सकता। इसकी जांच इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए की जा रही है कि जिन्होंने हत्या की है, उनकी क्या साजिश थी, क्या षड्यंत्र था।

मैं इसे आतंकी हमला मानूंगा : सचिन पायलट
उदयपुर (Udaipur) मार्डर केस में कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैं इसे आतंकी हमला मानूंगा। राजस्‍थान सरकार ने भी कहा है कि इसे एक तरह से आतंकी हमले की नज़र से ही देखना पड़ेगा। उदयपुर घटना पर सचिन पायलट ने आगे कहा कि आरोपी पकड़े जा चुके हैं। फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा इन्हें ऐसी सज़ा मिले जो देश, दुनिया में एक उदाहरण बन जाए। हम पीड़ित परिवार के लोगों को सारी मदद मुहैया करवाएंगे। घटना में जो भी ज़िम्मेदार, या कितना बड़ा कोई व्यक्ति या अधिकारी है उस पर सख्त कार्रवाई करने का काम किया जाएगा।

पाकिस्तान के एक इस्लामी संगठन से तार जुड़े
उदयपुर हत्याकांड में जांच अधिकारी कन्हैया लाल की हत्या करने वाले एक शख्स और पाकिस्तान के एक इस्लामी संगठन के बीच संभावित तार जुड़े होने की संभावना का पता लगा रहे हैं। इस घटना की जांच एनआइए कर रहा है, वहीं राजस्थान पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है।

उदयपुर में वेल्डर के रूप में काम करता था आरोपी मोहम्मद रियाज
उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक मोहम्मद रियाज उदयपुर के परकोटे में एक दुकान पर वेल्डर के रूप में काम करता था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह एक स्थानीय मस्जिद में भी काम करता था और धार्मिक प्रचार में शामिल रहता था।

कांग्रेस ने घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) द्वारा बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि वह लोकतांत्रिक परंपराओं एवं आदर्शों का संकट के समय में भी मज़बूती से पालन करती है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने उदयपुर के धान मंडी थाना क्षेत्र में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रदेशवासियों से शांति बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1