अमेरिका ने शुरू किया चीन से निवेश वापस लेना, अरबों डॉलर का पेंशन फंड रद्द करने का फैसला

अमेरिका, CORONAVIRUS को लेकर चीन पर जिस तरह से हमलावर था उससे यह आशंका बनी हुई थी कि वॉशिंगटन पेइचिंग से अपने निवेश वापस लेना शुरू कर सकता है। यह आशंका निराधार नहीं थीं क्योंकि अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी शुरुआत कर दी है। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि उनके प्रशासन ने चीन से अरबों डॉलर के अमेरिकी पेंशन फंड निवेश को वापस लेने का फैसला किया है। कोरोना संकट में अमेरिका और चीन के कूटनीतिक संबंध बेहद बुरे दौरे से गुजर रहे हैं। कोरोना के साथ-साथ दोनों के बीच साउथ चाइना सी में भी तनातनी देखी जा रही है। वहीं, CORONA की बात करें तो अब तक इसने अमेरिका में अबतक 80 हजार से ज्यादा जिंदगियां लील ली हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने चीन पर यह आरोप भी लगाया है कि उसने इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और रिसर्च वर्क की चोरी की है। जब चीन से निवेश वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो ट्रंप ने गुरुवार फॉक्स बिजनस से बातचीत में कहा, ‘अरबों डॉलर,अरबों, हां, मैंने वापस ले लिया है।’ वहीं, जब राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैसडैक में सूचीबद्ध होने की शर्त पूरा करने का दबाव चीनी कंपनियों पर डालेंगे? उन्होंने कहा, ‘हम बहुत गंभीरता से देख रहे हैं। यह बेहद हैरान करने वाला है लेकिन इसके साथ दिक्कत है। वे क्या करने जा रहे हैं? वे अपनी कंपनियों को लंदन या कहीं और लिस्ट करेंगे, आप देखिए।’

ट्रंप ने आगे कहा, ‘आपको पता है कि हर कोई सख्त इंसान बनना चाहता है। मैं बेहद सख्त इंसान हूं लेकिन क्या होता है न, वे कहते हैं कि ठीक है हम लंदन या फिर हॉन्ग कॉन्ग चले जाएंगे।’ ट्रंप ने यह बात चीनी कंपनियों के अमेरिकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के संबंध में कही।

इस बीच, चीन उन अमेरिकी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई पर विचार कर रहा है जिन्होंने सीनेट में कोरोना वायरस से निपटने के मुद्दे पर पेइचिंग के खिलाफ प्रतिबंद्ध का प्रस्ताव पेश किया है। कांग्रेस के जिम बैंक्स ने कहा, ‘चीन सरकार उनपर गुस्सा उतार रही है जिन्होंने कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी देने के मामले में उन्हें जवाबदेह बनाने की कोशिश की है, यह कहां से फैला और कितनी जल्दी यह नियंत्रण से बाहर हो गया।’

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1