यूपी के सभी टोल प्लाजा पर आज रात से शुरू हो जाएगी वसूली

लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में रविवार रात 12 बजे से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यूपी पश्चिमी लखनऊ के क्षेत्रीय अधिकारी ए. बासित ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर ऐसा किया जा रहा है। बीते 25 मार्च से टोल वसूली पर रोक लगी थी। क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा 20 अप्रैल को 00:01 बजे से टोल प्लाजा पर टैक्स वसूली शुरु होगी। इस दौरान उपभोक्ताओं को फास्ट टैग व ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। केवल कैश लाइनों में ही कैश लिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ Corona से बचाव के सारे उपाय अपनाए जाएंगे। इस के लिए सभी संबंधित DM को सूचित किया गया है।

बीते 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद 23 मार्च से UP में योगी सरकार ने 18 जिलों में Lockdown का ऐलान किया था। इसके दो दिन बाद PM नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का Lockdown किया। इस दौरान टोल टैक्स वसूली पर रोक लगा दी गई थी। अब केंद्र के साथ प्रदेश की योगी सरकार ने Lockdown के बीच 20 अप्रैल से राहत देने का कदम उठाया है। वहीं योगी सरकार ने 11 प्रकार के उद्योगों को सशर्त खोलने की छूट दी है।

गुड़गांव-फरीदाबाद रोड टोल प्जाजा पर अभी संशय
गुड़गांव-फरीदाबाद रोड पर बंधवाड़ी के समीप बने टोल पर 3 मई तक टोल वसूली नहीं होने की संभावना है। यह टोल राज्य सरकार के अधीन आता है। हालांकि इस संबंध में लिखित आदेश का इंतजार है। नैशनल हाइवे पर बदरपुर फ्लाईओवर के लिए फरीदाबाद के सराय ख्वाजा में टोल प्लाजा बना है। आमदिनों में यहां पर रोजाना 50 हजार से अधिक वाहन टोल देकर गुजरते हैं।

एनएचएआई के टेक्निकल मैनेजर धीरज ने कहा कि उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार 20 अप्रैल को बदरपुर टोल शुरू किया जा रहा है। Corona का संक्रमण रोकने के लिए जरूरी इंतजामों के साथ ही टोल प्लाजा को शुरू किया जाएगा। टोल वसूली एनएचएआई के मार्गों पर होगी।

हरियाणा में 3 मई तक राहत
वहीं हरियाणा सरकार 3 मई तक टोल वसूली नहीं करेगी। हरियाणा सरकार जिन 15 मार्गों पर 3 मई तक टोल वसूली नहीं करेगी, उनमें केएमपी एक्सप्रेस वे भी शामिल है। एनएच 19 और केजीपी एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की वसूली शुरू होगी। केजीपी एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स वसूल करने वाली कंपनी के एक अधिकारी विजय तिवारी ने बताया कि 20 अप्रैल की आधी रात से टोल वसूली शुरू होगी। टोल वसूली के लिए स्टाफ को सूचना जारी कर दी गई है। नैशनल हाइवे पर टोल टैक्स वसूल करने वाली कंपनी के एक अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1