UNGA के मंच से आज गरजेगें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

संयुक्त राष्ट्र महासभा में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी भाषण देने जा रहे हैं। इस भाषण को लेकर अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय में खासा उत्साह है। यही वजह है कि पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए अमेरिका के कई राज्यों से भारतीय समुदाय के लोग न्यूयॉर्क पहुंचे हैं।

भारतीय समुदाय यूएन मुख्यालय के बाहर पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेगा। जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी भारतीय समयानुसार शाम करीब 7.50 बजे सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 और वर्ष 2015 में भी UNGA को संबोधित किया था। ये उनका संयुक्त राष्ट्र महासभा में तीसरा भाषण होगा। दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद पीएम मोदी का ये UNGA में पहला भाषण है।

भारत सरकार ने 5 अगस्त को कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर फैसला लिया था, जिससे भड़के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दुनिया के सामने अपना रोना रो चुके हैं, हालांकि उन्हें कहीं से भी कोई साथ नहीं मिला। इतना ही नहीं, वे कई बार भारत को परमाणु युद्ध की धमकी भी दे चुके हैं। भारत ने इसके जवाब में हमेशा ही कहा है कि कश्मीर उसका आंतरिक मामला है और पाकिस्तान पहले खुद अपने देश में बैठे आतंकी गुटों का सफाया करे और फिर मानवाधिकार की बात करें।

इस भाषण में प्रधानमंत्री न्यू इंडिया की नीतियों से विश्व को अवगत करा सकते हैं। प्रधानमंत्री अपने भाषण में कई अहम मुद्दों का जिक्र कर सकते हैं. प्रधानमंत्री अपने भाषण में आतंकवाद का मुद्दा उठा सकते हैं। वर्ष 2014 में UNGA में ही प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद को गुड टेररिज्म और बैड टेररिज्म में बांटे जाने को लेकर दुनिया के बड़े देशों की आलोचना की थी।

प्रधानमंत्री अपने भाषण में पर्यावरण मुद्दे पर भी बात कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बता सकते हैं कि भारत ने किस तरह सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अपने संकल्प को फिर से दोहरा सकते हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के बीच गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने चाबहार बंदरगाह और इसकी महत्ता पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने इसके अलावा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचार साझा किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1