Tillu Tajpuriya Murder

Tillu Tajpuriya Murder: टिल्लू कांड के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटा तिहाड़ प्रशासन,8 अफसर निलंबित,जानें फुटेज कैसे हुई लीक

टिल्लू हत्याकांड (Tillu Tajpuriya Murder) में तिहाड़ जेल प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई है। इस मामले में जेलकर्मियों व तमिलनाडु पुलिस के जवानों की लापरवाही सामने आता देख अब इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। विभागीय जांच में दोष साबित होने के बाद इनके खिलाफ एफआइआर (FIR) भी दर्ज कराया जा सकता है। आने वाले समय में और भी जेलकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
जेल अधिकरियों ने बताया कि जेल संख्या आठ- नौ के तीन सहायक अधीक्षक, एक हेड वार्डर और चार वॉर्डर की लापरवाही प्राथमिक तौर पर सामने आई है। जांच में सामने आया है कि इनमें से सभी को जेल में डयूटी पर घटना के समय वहां मौजूद होना चाहिए था, लेकिन ये सभी वहां नहीं थे। इन सभी को निलंबित किया गया है।
कैदियों की सुरक्षा में लगे तमिलनाडु पुलिस के नौ जवानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जेल प्रशासन ने तमिलनाडु पुलिस के कमांडेंट को पत्र लिखा, जिसके बाद सभी नौ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के तहत आरोपपत्र दाखिल कर दिया गया है।

डंडे के अलावा अन्य सामग्री देने पर विचार
जेल परिसर के भीतर अभी तमिलनाडु पुलिस व वार्डर, हेड वार्डर अपने पास केवल डंडा ही रख सकते हैं। अब जेल प्रशासन विचार कर रहा है कि सुरक्षाकर्मियों के पास डंडे के अलावा भी कुछ ऐसा हो, जिससे वे बेकाबू कैदी को काबू में रख सकें।
फुटेज कैसे हुई लीक, इसकी होगी जांच
टिल्लू हत्याकांड से जुड़ा वीडियो लीक होना जेल प्रशासन को परेशान कर रहा है। यह वीडियो कौन लीक कर रहा है, इसका पता लगाने के लिए जेल प्रशासन की ओर से दिल्ली पुलिस के मुखिया को पत्र लिखा जाएगा, ताकि दिल्ली पुलिस उस शख्स का पता लगाए जिसने फुटेज लीक की है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1