SCO Foreign Ministers Meet

पाकिस्तान पर जयशंकर का तंज-बिलावल भुट्टो को बताया आतंकवाद प्रमोटर मुल्क का प्रवक्ता

SCO Foreign Ministers Meet: केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शुक्रवार (5 मई) को गोवा में विदेश मंत्री की एससीओ बैठक के बाद आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर पाकिस्तान (Pakistan) को घेरा. जयशंकर ने कहा, ”आतंकवाद पर पाकिस्तान (Pakistan) की विश्वसनीयता उसके विदेशी मुद्रा भंडार से भी तेज रफ्तार से गिर रही है.” उन्होंने कहा, ”आतंकवाद के पीड़ित आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए इसके अपराधियों के साथ नहीं बैठते हैं.”
विदेश मंत्री ने कहा कि SCO के सदस्य देश के विदेश मंत्री के तौर बिलावल भुट्टो जरदारी भारत आए. हालांकि, आतंकवाद के प्रमोटर मुल्क के प्रवक्ता के तौर उनकी भूमिका पर सवाल उठे हैं.

‘टेररिज्म इंडस्ट्री के प्रमोटर और प्रवक्ता…’

जयशंकर ने कहा, ”एससीओ सदस्य देश होने के नाते पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के साथ वैसा ही व्यवहार किया गया. एक टेररिज्म इंडस्ट्री जो पाकिस्तान (Pakistan) का मुख्य आधार है, के प्रमोटर, जस्टिफायर और प्रवक्ता के रूप में उनके पदों की आलोचना की गई और एससीओ की बैठक में ही इसका विरोध किया गया.”

पाकिस्तान पर जयशंकर का तंज

भारत-पाक रिश्तों पर प्रश्न समेत पाकिस्तानी पत्रकार के एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्री जयशंकर (S Jaishankar) ने तंज कसते हुए कहा, ”आतंकवाद के पीड़ित आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए आतंकवाद के अपराधियों के साथ में नहीं बैठते है, आतंकवाद के पीड़ित खुद का बचाव करते हैं, वे इसकी निंदा करते हैं, वे इसे वैध ठहराते हैं और वास्तव में यही हो रहा है. यहां आकर इन कपटपूर्ण वचनों का प्रचार करना मानो एक ही नाव पर सवार हों.”

‘आज जो हुआ…’

विदेश मंत्री ने कहा, ”वे आतंकवाद की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आज जो हुआ मैं उस पर सीधे तौर पर बात नहीं करना चाहता लेकिन हम सभी समान रूप से नाराज महसूस कर रहे हैं. आतंकवाद के मुद्दे पर मैं कहूंगा कि पाकिस्तान (Pakistan) की विश्वसनीयता उसके विदेशी मुद्रा भंडार से भी तेजी से गिर रही है.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1