Rajasthan

भाजपा में फूट पड़ गई है, जीत हमारी होगी- अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot ने भारतीय जनता पार्टी पर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। चार दिन बाद जैसलमेर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि BJP के विधायक बाड़ेबंदी में जा रहे हैं, उनकी अब पोल खुल गई है।

Ashok Gehlot ने कहा कि BJP नेताओं और हमारी पार्टी छोड़ चुके लोगों के खिलाफ हर घर में गुस्सा है। मेरा मानना है कि वे भी इसे समझते हैं और उनमें से अधिकांश हमारे पास लौट आएंगे। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, आप सोच सकते हो कि सरकार में तो हम लोग हैं, हॉर्स ट्रेडिंग हो रही थी। किस प्रकार हमें विधायकों को एकसाथ रोकना पड़ा। लेकिन BJP के विधायकों को किस बात की चिंता है? 3-4 जगह पर वो लोग बाड़ेबंदी कर रहे हैं. वो भी चुन-चुनकर कर. उनमें फूट नजर आ रही है।

Ashok Gehlot ने कहा, कैलाश मेघवाल ने पहले बयान दिया था। राजस्थान में कभी इस प्रकार की परंपरा नहीं रही है। सबको मालूम है कि मैं बार-बार कहता रहा हूं। पहले भी सरकार गिराने को लेकर 2-3 प्रयास हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की हैसियत से भैरोसिंह शेखावत साहब के वक्त में मैंने विरोध किया था। नरसिम्हा राव प्राइम मिनिस्टर थे, तब भी विरोध किया था। उस समय बलिराम भगत राजस्थान में थे।

सीएम Ashok Gehlot ने कहा कि राज्यपाल से जाकर मैं मिला। राजस्थान में साजिश करके सरकार गिराने की परंपरा नहीं विकसित होनी चाहिए। BJP के जो स्थानीय नेता बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, लेकिन आज और कल में उनकी पोल खुल गई है। अब BJP नेता चार्टर्ड प्लेन से अपने विधायकों को बाहर भेज रहे हैं और बाड़ेबंदी करवा रहे हैं। मैं ये कहना चाहूंगा कि ये परम्पराएं जो डाल रहे हैं, ये डेमोक्रेसी के लिए खतरनाक है।

Ashok Gehlot ने कहा कि हमारी लड़ाई सरकार को अस्थिर करने के षडयंत्र के खिलाफ है। विजय हमारी ही होगी. क्योंकि प्रदेशवासी हमारे साथ हैं। पूरे प्रदेश के घर-घर के अंदर चर्चाएं हैं कि ये BJP ने तमाशा किया क्यों है? सरकार अच्छा काम कर रही थी, Corona को लेकर एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी काम किया, देश-दुनिया में तारीफ हो रही थी राजस्थान की। जहां जीवन बचाने का संघर्ष हो, वहां राजनीति पीछे हो जाती है।

Ashok Gehlot ने कहा कि दुर्भाग्य से जीवन बचाने के संघर्ष के दौरान इनको सरकारें गिराने के लिए षडयंत्र करने का समय मिल जाता है। आप सोच सकते हो कि गवर्नेंस में इनकी कितनी रुचि होग। शासन करने में इनकी कितनी रुचि होगी। दुर्भाग्य है देश का कि ऐसे लोग सत्ता में बैठे हुए हैं।

सीएम Ashok Gehlot ने कहा, मैंने प्रधानमंत्री से भी बात की। अमित शाह का आपको मालूम है कि उनका रवैया क्या रहता है। उनका टारगेट सरकार गिराने का रहता है। धर्मेंद्र प्रधान हों, पीयूष गोयल हों और भी कई नेता हैं, बार-बार क्या नाम लें उनका, तमाम सब मिलकर षड्यंत्र कर रहे हैं। देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग सत्ता में बैठे हुए हैं।

BJP नेता वसुंधरा राजे के दिल्ली में डेरा डालने के सवाल पर अशोक गहलोत ने कहा कि इससे मुझे कोई मतलब नहीं है। मुझे तो ये मतलब है कि BJP के लोग देश में लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। इस देश की जनता और प्रदेश की जनता इसको बर्दाश्त नहीं करेगी।

विधायकों की बाड़ेबंदी की गई

19 कांग्रेस विधायकों के लौटने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि इन 19 विधायक को लेकर चिंताजनक खबरें आ रही हैं। उन्हें बाड़ेबंदी में रखा गया है। होटल में बाउंसर्स और 2-2 सौ लोग खड़े हैं। किसी को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है। परिवार के लोग भी मिल नहीं पा रहे हैं।

Ashok Gehlot ने कहा कि राजस्थान में जनता ने बड़े विश्वास के साथ में कांग्रेस को सत्ता सौंपी है। राहुल गांधी ने दौरे किए थे। वादे किए थे जनता से। मेनिफेस्टो में हमने उन सब वादों को लिया है। हम चाहते हैं कि उन वादों को निभाने के लिए रात-दिन एक कर दें। हम काम कर रहे हैं लेकिन कोविड के कारण केंद्र राज्य सरकार दोनों का राजस्व घटा है।

CM ने कहा, ऐसी स्थिति में सरकार को अस्थिर करने की घटनाएं होंगी तो आप सोच सकते हैं कि पब्लिक पर क्या इम्पैक्ट पड़ेगा। घर-घर में आज गुस्सा है। BJP नेताओं और हमारी पार्टी छोड़ चुके लोगों के खिलाफ हर घर में गुस्सा है। मेरा मानना है कि वे भी इसे समझते हैं और उनमें से अधिकांश हमारे पास लौट आएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1