बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म Thappad का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है। तापसी 2020 में एक-दो नहीं बल्कि 4 फिल्मों में एक्टिंग करती नजर आएंगी। तापसी की ये सारी फिल्में बिलकुल अलग हैं। इन फिल्मों के जरिये तापसी बड़े पर्दे पर अपने टैलेंट का लोग मनवाने को एक दम तैयार हैं।
तापसी, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा के साथ फिल्म थप्पड़ में काम कर रही हैं। ये अनुभव संग उनकी दूसरी फिल्म है। थप्पड़ का पहला पोस्टर सामने आ चुका है।
पोस्टर में आप देख सकते हैं कि तापसी माथे पर बिंदी लगाए, सजी-संवरी चेहरे पर थप्पड़ पड़ते हुए एक्सप्रेशन दिख रही हैं। इस शॉट में उनके एक्सप्रेशन लाजवाब हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, ‘क्या ये बस इतनी सी बात है? क्या प्यार में ये भी जायज है? ये थप्पड़ की पहली झलक है। #Thappadfirstlook’
तापसी के पोस्ट से लगता है कि ये फिल्म घरेलु हिंसा के बारे में हो सकती है। हालांकि अभी तक इस फिल्म के विषय का खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें अभी हाल ही में तापसी ने डायरेक्टर अनुभव सिन्हा संग काम करने के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था कि थप्पड़, इस साल की ‘पिंक’ होगी।
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा, ‘अनुभव सर के साथ काम करना हमेशा बढ़िया एक्सपीरियंस होता है और वह हमेशा आपको कुछ बड़ा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। जब उन्होंने मुझ से बात की थी मैंने तब ही सोच लिया था कि मैं ये फिल्म करूंगी। इसकी कहानी आपको सोचने पर मजबूर करती है और यह ऐसे विषय पर है, जिस पर हमारे समाज में बात करने की जरूरत है।’

इतना ही नहीं तापसी ने आगे कहा, ‘अगर मैं जो हम इस फिल्म से बताना चाहते हैं, उसके हिसाब से कहूं तो थप्पड़ इस साल की पिंक से कम नहीं है।’
फिल्म पिंक से ही तापसी पन्नू को पहचान मिली थी। इस फिल्म से ये सीख दी गई थी कि एक महिला की ना का मतलब ना ही होता है। 2016 में आई पिंक का निर्देशन अनिरुध रॉय चौधरी ने किया था। इसमें तापसी संग अंगद बेदी और अमिताभ बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी।
वहीं अगर हम तापसी की फिल्म थप्पड़ की बात करें तो इसमें उनके संग दीया मिर्जा और पावैल गुलाटी हैं। इसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया था। अनुभव और तापसी ने इससे पहले 2018 में आई फिल्म मुल्क में साथ काम किया था। फिल्म थप्पड़ 28 फरवरी को बॉक्स सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
तापसी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो थप्पड़ के अलावा वे मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू, गुजरात एथलीट रश्मि बायोपिक रश्मि रॉकेट में काम कर रहे हैं।

