थाइलैंड की गुफा में फुटबॉल खिलाड़ियों को बचाने वाला थाई नौसैनिक हार गया जिंदगी की जंग

पिछले साल जून में ‘वाइल्ड बोअर्स’ टीम के खिलाड़ी और कोच बारिश से बचने के लिए उत्तरी थाइलैंड में थाम लुआंग गुफा में छिपे थे। लेकिन तेज बारिश के बाद पहाड़ी गुफा में पानी भर गया था। खिलाड़ियों के गुफा में फंसे होने की जानकारी मिली तो थाइलैंड समेत पूरी दुनिया में हाहाकर मच गया। युवा फुटबॉल खिलाड़ियों की टीम को बचाने वाले नौसैनिक की खून में संक्रमण के चलते निधन हो गया है। बचाव अभियान के दौरान ही नेवी सील का खून संक्रमित हो गया था और एक साल से उनका इलाज चल रहा था।

खिलाड़ियों को सुरक्षित निकालने के लिए देश विदेश से बचाव दल के सदस्य और गोताखोर पहुंचे थे। 18 दिनों तक चले अभियान में सभी 12 खिलाड़ियों और उनके कोच को सही सलामत गुफा से निकाल लिया गया था। बाद में इस घटना पर फिल्म भी बनी थी।

थाइलैंड की नौसेना ने शुक्रवार को अपने फेसबुक पर जारी बयान में कहा है कि पेटी अफसर बेरुत पकबारा पिछले साल गुफा से 12 युवा खिलाड़ियों और उनके कोच को बाहर निकालने के दौरान ही खून में संक्रमण के चलते बीमार पड़ गए थे। पिछले एक साल से डॉक्टरों की सघन निगरानी में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती गई और शुक्रवार को उनका निधन हो गया। नौसेना ने उनके निधन पर गहरा दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

बेरुत के गृह प्रांत सैटन के एक अधिकारी ने बताया कि इस्लामिक रीति रिवाज के मुताबिक शुक्रवार को ही उन्हें दफना दिया गया। बता दें कि थाइलैंड की नौसेना के एक अन्य नौसैनिक समन गुनान की भी बचाव कार्य के दौरान ही मौत हो गई थी। गुफा में फंसे खिलाड़ियों तक एयर पाइपलाइन बिछाने के दौरान उनका ऑक्सीजन खत्म हो गया था। गुफा के सामने शहीद समन गुनान की प्रतिमा लगाई गई है। उन्हें नमन करने घटना के बाद से अब तक वहां 13 लाख लोग गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1