DDCA की AGM में क्रिकेट हुआ शर्मसार, चले लात घूंसे मर्यादा हुई तार तार

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) की वार्षिक आम बैठक (AGM) में रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में झड़प और हाथापाई के बीच हुई जिसमें कई अहम फसलों पर भी मुहर लगाई गईं। AGM में झड़प होने का डर था जिसके लिए इस बैठक को कैमरे की निगरानी में कराया गया, लेकिन इसका भी कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि बैठक में DDCA ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा को अपना नया लोकपाल नियुक्त किया। वर्मा न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) बदर दुरेज अहमद की जगह लेंगे। न्यायमूर्ति बदर ने एक दिन पहले ही DDCA सदस्यों को संयम बरतने के लिए कहा था।

DDCA के एक सूत्र ने कहा कि बैठक के दौरान नाटकीय हालात देखने को मिले। बैठक के दौरान हाथापाई भी हुई तथा सत्तारूढ़ गुट के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा पर विरोधी गुट के मकसूद आलम ने तमाचा भी कसा। बदर के सुझाव पर AGM की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। महासचिव विनोद तिहारा के समर्थकों ने एजीएम में व्यवधान पहुंचाया। तिहारा के समर्थकों ने विधायक व कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा के साथ भी हाथापाई की और उपस्थिति रजिस्टर को छीन लिया था।

इस घटना का वीडियो वायरल होने से DDCA पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। अरुण जेटली स्टेडियम फिरोजशाह कोटला ग्राउंड में हुई इस बैठक में मंच पर पदाधिकारियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए।

DDCA के एक अधिकारी ने कहा कि सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्तावों को पारित किया। माननीय न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा को सदस्यों ने नया लोकपाल नियुक्त किया। कड़कड़ाती सर्दी के बावजूद सदस्य बड़ी संख्या में एजीएम के लिए पहुंचे जिसमें एसपी बंसल भी शामिल हैं। बैठक के पांच एजेंडा थे जिसमें वार्षिक खातों को पारित कराना, लेखा परीक्षकों की नियुक्ति, जिन निदेशकों का कार्यकाल खत्म हो रहा है उनकी पुन: नियुक्ति, नए नियमों को स्वीकार करना और लोकपाल की नियुक्ति है। DDCA निदेशक संजय भारद्वाज ने कहा, ‘हमारे पास पांच बिंदु थे। हमने सभी को लागू कर दिया। हां, कुछ मुद्दों पर बहस हुई, लेकिन कोई विशेष चर्चा योग्य नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1