कोलकाता डॉक्टर मर्डर के बाद पश्चिम बंगाल में बेटियों के साथ गलत हरकतों के 3 नए मामले सामने आए हैं. इसे लेकर उबाल है. एक जगह तो आरएएफ तैनात करनी पड़ी है. आखिर बंगाल में बवाल क्यों मचा हुआ है.
कोलकाता के आरजी कर कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर का मामला अभी थमा नहीं था कि बंगाल में बेटियों से दरिंदगी के 3 नए मामले सामने आ गए. जिससे बवाल मचा हुआ है. पहला मामला, बीरभूम जिले के एक अस्पताल का है, जहां रात की शिफ्ट में काम कर रही एक नर्स से मरीज ने शर्मनाक हरकत की. इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. दूसरा मामला, हावड़ा के ही एक अस्पताल का है, जहां 13 साल की एक बच्ची के साथ अस्पताल के टेक्निशियन ने छेड़छाड़ की. तीसरा मामला, उत्तर 24 परगना का है, जहां 9 साल की एक बच्ची के साथ ऐसी ही दरिंदगी का मामला सामने आया. सवाल ये है कि आखिर क्यों बार-बार सुलग रहा बंगाल?
वीरभूम जिले के इलमबाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार रात एक नर्स मरीजों की देखभाल कर रही थी. तभी यहां इमरजेंसी में इलाज के लिए लाए गए एक मरीज ने स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे नर्स के साथ छेड़छाड़ की. नर्स ने बताया कि मरीज ने उसे गलत तरीके से छुआ. जब उसने इसका विरोध किया तो गालियां दी. जैसे ही यह खबर सामने आई, लोग भड़क उठे. कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस से संपर्क किया. तब जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
9 साल की बच्ची को नहीं छोड़ा
दूसरा मामला, उत्तर 24 परगना का है. यहां एक शख्स ने 9 साल की एक बच्ची के साथ शर्मनाक हरकत की. जैसे ही लोगों को इसके बारे में पता चला बवाल मच गया. लोग सड़कों पर आ गए. मामला तब और गर्मा गया, जब कथित तौर पर एक टीएमसी नेता ने पीड़ित परिवार को सेटल करने का ऑफर दे डाला. इससे भड़के लोगों ने टीएमसी नेता के घर पर हमला कर दिया. आरोपी के घर पर भी तोड़तोड़ की. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को आरएएफ तैनात करना पड़ा. आंसू गैस के गोले छोड़े गए. अभी भी वहां तनाव बना हुआ है और पूरे इलाके में फोर्स
13 साल की लड़की से गलत हरकत
तीसरा केस, पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित एक अस्पताल का है. आरोप है कि यहां लैब में काम कर रहे टेक्निशियन ने 13 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ की. घटना रात करीब 10 बजे की है, जब अस्पताल में निमोनिया का इलाज करा रही लड़की को सीटी स्कैन के लिए ले जाया गया. लड़की कुछ ही देर बाद रोते हुए बाहर आई और परिवार को बताया कि टेक्निशियन ने उसके साथ गलत हरकत की है. बाहर उसका इंतजार कर रही मां बेटी की चीख सुनकर भागी और तुरंत पुलिस को सूचना दी. जैसे ही यह खबर फैली, तमाम लोग अस्पताल में जमा हो गए और हंगामा करने लगे. भीड़ ने आरोपी को घेर लिया. हालांकि, पुलिस ने उसे किसी तरह बचा लिया और
क्यों हो रहा बवाल?
कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर पर हमले के बाद पूरे बंगाल में लोगों में खासा गुस्सा है. जब भी बेटियों के साथ शर्मनाक हरकत की बात सामने आती है, लोग एकजुट हो रहे हैं. विरोध कर रहे हैं. सड़कों पर बवाल कर रहे हैं. पुलिस भी सतर्क है. इसलिए तुरंत कार्रवाई की जा रही है. लेकिन लोगों का गुस्सा अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर 24 परगना और हावड़ा में अभी भी भारी फोर्स तैनात है. लोग आरोपियों को तुरंत सजा देने की मांग कर रहे हैं.