तेजस्वी ने वीडियो जारी कर लगाया आरोप, सतीश पांडेय ने कराई BJP नेता कृष्णा शाही की हत्या

मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर Tejashwi Yadav ने गोपालगंज में BJP नेता कृष्णा शाही हत्याकांड का एक वीडियो रिलीज किया है। तेजस्वी का आरोप है कि BJP नेता कृष्णा शाही की हत्या JDU विधायक और उनके भाई सतीश पांडे ने ही करवाई थी। उन्होंने दावा किया कि यूपी STF ने इस बात की पुष्टि की थी कि सतीश पांडे और पप्पू पांडे की मिलीभगत से कृष्णा शाही के ऊपर एके-47 से हमला कराया गया था।


नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने यह भी कहा कि जिस अमरेंद्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय को नीतीश कुमार बचा रहे हैं। उसी पप्पू पाण्डे ने नीतीश कुमार के करीबी रहे अखिलेश कुमार जायसवाल से भी रंगदारी मांगी थी। उस वक्त कारोबारी अखिलेश जायसवाल ने खुलकर आरोप लगाए थे बावजूद इसके आज तक पप्पू पांडे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। तेजस्वी ने यह भी कहा कि गोपालगंज मामले पर अगर सरकार ने SIT का गठन किया है तो जांच का दायरा भी तय करना चाहिए था।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब अपराधियों को सत्ता संरक्षण प्राप्त हो तो उनका मनोबल बढ़ता ही है। उन्होंने कहा कि पुलिस पप्पू पांडेय का तीन महीने का कॉल डिटेल्स निकाल कर तहकीकात करें। लेकिन इस मामले पर तो बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय कुछ बोल ही नहीं रहे हैं। क्या आरोपी विधायक से सरेंडर कराने के लिए सरकार शुभ मुहूर्त देख रही है।


Tejashwi ने DGP से सवाल किया कि IG रहते हुए किस अधिकारी ने पप्पू पांडे को बचाने का काम किया है। पप्पू पांडेय को बचाने वाले अधिकारियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई है।

तेजस्वी के आरोप पर JDU नेता और प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष एक बार फिर बिहार में मुद्दे को भटकाने और भ्रम की स्थित उत्पन्न करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जो वीडियो जारी किया है वो काफी साल पुराना है और यूपी पुलिस की बात कर रहे है वो एक अलग मुद्दा है।

बिहार पुलिस प्रशासन गोपालगंज मुद्दे पर SIT का गठन कर तेजी से छानबीन कर रही है। साक्ष्य और सबूत के साथ कार्रवाई भी कर रही है। नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार में ना तो किसी को बचाया जाता है ना ही किसी को फंसाया जाता है,यही एकमात्र सच्चाई है।

बिहार BJP प्रवक्ता निखिल आनंद ने नेता विपक्ष Tejashwi Yadav पर करारा जवाबी हमला करते हुए कहा कि Tejashwi बीजेपी और NDA फोबिया से ग्रस्त दिखाई देते हैं, ऐसे में वे जल्द ही क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट से काउंसलिंग कराए। Tejashwi राजनीति को परिवार और नीजी प्रिवीलेज के दायरे से बाहर आकर संगठन और विचारधारा के नजरिए से देखना शुरू कर दें तो उनकी घबराहट दूर हो जाएगी। Tejashwi Yadav को BJP के नाम से दिल में दहशत हो गया है। निखिल आनंद ने Tejashwi Yadav पर आरोप लगाते हुए कहा कि दलित पिछड़ों और जाति आधारित राजनीति कर RJD सिर्फ अपने परिवार का भला करती है। दुखद है कि तेजस्वी जाति- धर्म का कॉकटेल तैयार कर नेता बनना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1