दिवाली पर कटेगी जेब, तेजस का किराया तीन गुना महंगा

त्योहार का सीजन यानी रेलगाड़ियों में लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट होना, और मौका दीवाली (Diwali) का हो तो हर कोई इस शुभ दिन पर अपने घर रहना चाहता है, नतीजा ये होता है कि दिल्ली से यूपी और बिहार आने वालों लोगों की तादाद में भारी वृद्धि होती है।
ये बढ़ी हुई भीड़ का ही असर है जो अब तेजस(Tejas) ट्रेन के किराए पर पड़ा है, दीवाली पर दिल्ली से कानपुर(Delhi to Kanpur) और लखनऊ(Lucknow) आने वालों की संख्या इतनी ज्यादा है कि शताब्दी, राजधानी, वंदे भारत एक्सप्रेस समेत दूसरी ट्रेनों के एसी कोच फुल हो चुके हैं, और अब फ्लेक्सी किराया सिस्टम से तेजस(Tejas) ट्रेन से कानपुर आना करीब तीन गुना महंगा पड़ेगा।
27 अक्तूबर को दिवाली है और आईआरसीटीसी (IRCTC) 25 अक्तूबर को इस ट्रेन का किराया सबसे ज्यादा वसूल रही है। 25 अक्तूबर को दिल्ली से कानपुर और लखनऊ आने में तेजस का एग्जिक्यूटिव चेयरकार(Executive Chair Car) का किराया 4325 रुपये और चेयरकार का किराया 3295 रुपये है।
आमतौर पर चेयरकार का मूल किराया दिल्ली से कानपुर का 1000, लखनऊ तक 1125 रुपये, एग्जिक्यूटिव चेयरकार से कानपुर तक 2015 और लखनऊ तक 2310 रुपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1