Kangana Ranaut को तेजप्रताप ने दिया करारा जवाब

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के 1947 में भीख में मिली आजादी वाले बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच RJD सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी कंगना पर निशाना साधा है.

तेज प्रताप यादव ने कू पर लिखा, जब कुछ लोग अंग्रेजों से माफी मांग रहे थे तब देश के वीर फांसी का फंदा चूम रहे थे, तो यह कह कर की देश को आजादी 2014 के बाद मिली है देश के खातिर शहीद हुए सवतंत्रता सेनानियों को तो अपमानित ना करें. अगर वह देश के खातिर बलिदान ना देते तो आज भी किसी अंग्रेज के घर में जूते चप्पल साफ कर रहे होते.

इसके साथ ही तेज प्रताप ने कंगना रनौत की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह फुटवियर के कलेक्शन के साथ नजर आ रही हैं.

बता दें कि रनौत ने गुरुवार को यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया था कि भारत को ‘वास्तविक आजादी’ 2014 में मिली थी. उनका इशारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के सत्ता में आने की ओर था. रनौत ने इसके साथ ही वर्ष 1947 में देश को मिली आजादी को ‘भीख’ करार दिया था. एक के बाद एक विपक्षी नेता उन पर कार्रवाई करने और उनका पद्म पुरस्कार वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

बिहार में भी उनके बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. पहले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संस्थापक जीतनराम मांझी की बहू ने कंगना रनौत को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. अब तेज प्रताप यादव ने रनौत को जवाब दिया है.

1 thought on “Kangana Ranaut को तेजप्रताप ने दिया करारा जवाब”

  1. Pingback: Kangana Ranaut को तेजप्रताप ने दिया करारा जवाब – Newsplus

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1