देश में कारोबार को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने अभी कल ही अनलॉक-4 के दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसी बीच तमिलनाडु सरकार ने राज्य में Lockdown को बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया है। मुख्यमंत्री ई.के. पलानीस्वामी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। राज्य में Corona मरीजों के स्वस्थ होने की दर 85.45 प्रतिशत है जो देश में सर्वाधिक है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को Unlock 4.0 के दिशानिर्देशों में साफ कर दिया था कि राज्य सरकारें अपनी मर्जी से कंटेनमेंट जोन के बाहर कोई Lockdown नहीं लगा सकेंगी। केंद्र की ओर से साफ कहा गया था कि कुछ गिनी-चुनी गतिविधियों को छोड़कर अन्य सभी को अनुमति मिलेगी। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया था कि राज्यों के भीतर या बाहर आवाजाही पर कोई रोक नहीं होगी, न ही राज्य इसके लिए अलग से कोई पास जारी कर सकेंगे।
देश में रविवार को एक दिन में Corona संक्रमण के 78,761 नए मामले सामने आए इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 35 लाख को पार कर गई है। हफ्ते भर पहले ही संक्रमितों की संख्या 30 लाख से अधिक हुई थी। देश में Corona के 27,13,933 मरीज ठीक हो चुके हैं। मौजूदा वक्त में देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 35,42,733 हो गई! बीते 24 घंटे में संक्रमण से 948 लोगों की मौत हुई है।

देश में महामारी से अब तक 63,498 लोगों की मौत हुई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, शनिवार को 10,55,027 नमूनों की जांच की गई। बीते 24 घंटे में तमिलनाडु में 87, आंध्र प्रदेश में 82, उत्तर प्रदेश में 62, पश्चिम बंगाल में 53, पंजाब में 41, मध्य प्रदेश में 22, झारखंड में 16, दिल्ली में 15, ओडिशा में 14, गुजरात और राजस्थान में 13-13 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई।

