Congress New President

कांग्रेस का पार्टी नेताओं को संदेश – बंद करें बयानबाजी, हाईकमान कर रहा गहन- चिंतन

कांग्रेस अध्यक्ष के शीर्ष पद के चुनाव समेत पार्टी में बड़े बदलाव की मांग जहां एक तरफ थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं पार्टी के मौजूदा नेतृत्व के वफादार नेताओं की ओर से यह संकेत दे दिया गया है कि अब बयानबाजी नहीं होनी चाहिए। शायद यही कारण है कि विवाद बढ़ने के बाद से पहली बार रविवार को वरिष्ठ नेताओं की ओर से कोई तीखा तंज भरा बयान नहीं आया।

रविवार को नेतृत्व की ओर से यह संदेश भी दिया कि पार्टी में बदलाव के जिन मुददों को उठाया गया है, उस पर हाईकमान चिंतन कर रहा है। वहीं गांधी परिवार के वफादार पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए तत्काल चुनाव कराने की कोई आपात जरूरत नहीं है। Sonia Gandhi अंतरिम अध्यक्ष के नाते पूर्ण अध्यक्ष हैं और पार्टी अध्यक्ष का अभी चुनाव नहीं होगा तो कोई आसमान नहीं टूट पड़ेगा। बावजूद इसके वरिष्ठ नेताओं की ओर से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई।


गौरतलब है कि Congress के नये अध्यक्ष का चुनाव कराने से लेकर पार्टी की कार्यशैली में बदलाव के लिए मुखर आवाज उठाने वाले वरिष्ठ नेता Ghulam Nabi Azad और Kapil Sibal कार्यसमिति में उनके उठाए सवालों को तवज्जो नहीं दिए जाने की बात खुले रूप में बयान कर रहे थे।

आजाद ने तो यहां तक कह दिया है कि पार्टी की मौजूदा चिंताजनक स्थिति को टाला गया तो Congress को 50 साल तक विपक्ष में बैठने के लिए तैयार रहना चाहिए। Abhishek Manu Singhvi ने रविवार को पार्टी की आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा- जब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कार्यसमिति की बैठक के अंत में स्पष्ट कर दिया कि हमें आगे देखना है, आगे चलना है, गति और दिशा भविष्य की है। जो बातें हुई वो एक परिवार के अंदर खुले रुप में हुई कि उनको छोडो और आगे बढो। उसके बाद किसी के लिए टिप्पणी करना बिल्कुहल उचित नहीं है। सिंघवी ने इन नेताओं पर तंज कसने के अंदाज में यह भी कहा कि लोकतंत्र है और अगर आप सुर्खियों में रहने के लिए बार बार कुछ भी कहना चाहें तो कह सकते हैं। लेकिन जब कांग्रेस अध्यक्ष ने ये स्पष्ट कर दिया तो हम सबको इसको विराम देना चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1