RPN Effect! स्वामी प्रसाद मौर्य की बदली सीट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party Candidate List) ने 3 प्रत्याशियों की एक नई लिस्ट जारी की है. इसमें सबसे खास स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) का नाम है, जिन्हें पार्टी ने इस बार उनकी परंपरागत पडरौना सीट की जगह कुशीनगर के फाजिलनगर से टिकट दिया है. इसके अलावा सपा ने लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक मिश्रा और कौशाम्बी के सिराथू से पल्लवी पटेल को उम्मीदवार बनाया है. सिराथू सीट पर उनका मुकाबला डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से होगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य के इस तरह सीट बदलने को हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए आरपीएन सिंह से जोड़ कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि बीजेपी आरपीएन को पडरौना सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है. आरपीएन पडरौना राजघराने से आते हैं और पडरौना तथा आसपास के इलाकों पर उनकी बेहद मजबूत पकड़ मानी जाती है.

आरपीएन सिंह कांग्रेस में रहते हुए वर्ष 1996 से लेकर वर्ष 2009 तक 3 बार पडरौना से विधायक रह चुके हैं और 2009 के लोकसभा चुनाव में कुशीनगर से जीतकर यूपीए-2 सरकार में सड़क, परिवहन, पेट्रोलियम के साथ गृह राज्य मंत्री भी रहे हैं. वर्ष 2009 में वहीं उन्होंने इस सीट पर स्वामी प्रसाद मौर्या को ही हराया था, तब मौर्य बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे.

ऐसे में आरपीएन सिंह के दोबारा पडरौना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना के मद्देनजर खबर थी कि स्वामी प्रसाद मौर्य अब अपने लिए किसी सेफ सीट की तलाश में है, जो अब फाजिलनगर पर जाकर पूरी हो गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1