UP Chunav 2022: एक और ट्विस्ट, लखनऊ कैंट सीट से रीता बहुगुणा जोशी के बेटे को टिकट दे सकती है सपा

उत्तर प्रदेश (UP Chunav) की लखनऊ कैंट सीट (Lucknow Cantt Seat) से भाजपा से टिकट नहीं मिलने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुना जोशी (Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मयंक जोशी (Mayank Joshi) साइकिल की सवारी कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी लखनऊ कैंट सीट से भाजपा सांसद रीता बहुगुना जोशी (Rita Bahuguna Joshi News) के बेटे मयंक जोशी को उतार सकती है. बता दें कि रीता बहुगुना जोशी ने अपने बेटे मयंक को भाजपा से टिकट दिलवाने के लिए सांसद के पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी.

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि समाजवादी पार्टी ने लखनऊ जिले की सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान भले ही कर दिया है, मगर मयंक जोशी के लिए कोई एक रास्ता बना सकता है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ उम्मीदवारों को बदला जा सकता है, जिसमें सबसे चर्चित मयंक जोशी को लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी उतार सकती है.

दरअसल, मौजूदा भाजपा सांसद रीता बहुगुना जोशी ने साल 2017 में चुनाव लड़ा था और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को मात दी थीं. उस वक्त अपर्णा यादव लखनऊ कैंट सीट से सपा की प्रत्याशी थीं. बता दें कि मंगलवार को भाजपा ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की, जिसमें यह स्पष्ट हो गया कि बीजेपी ने मयंक जोशी को टिकट नहीं दिया है. भाजपा ने लखनऊ कैंट सीट से राज्य के कानून मंत्री बृजेश पाठक को इस सीट से उतारा है.

टिकट बंटवारे से पहले ही भाजपा सांसद रीता बहुगुना जोशी ने कहा था कि अगर पार्टी मयंक जोशी को लखनऊ कैंट सीट से टिकट देती है तो वह लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे देंगी. इसके लिए उन्होंने जेपी नड्डा को खत भी लिखा था. मगर भाजपा ने उनके बेटे को टिकट नहीं दिया.

यूपी में कब-कब वोटिंग
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

पिछले चुनाव के नतीजे
2017 विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थीं. इनमें से अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (एस) ने 11 सीटों में नौ सीटें और ओपी राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं. वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस महज सात सीट जीतने में सफल हो पाई थी. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली. वहीं बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. रालोद को एक सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1