Rhea arrest under NDPS Act

बड़ी खबर: जेल में ही रहेंगी रिया चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती

जेल में बंद Rhea Chakraborty को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ड्रग्स केस में रिया को राहत नहीं मिली है। मुंबई की सेशंस कोर्ट ने Rhea को जमानत नहीं दी है। सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। सभी 6 आरोपियों में रिया, शोविक, दीपेश सावंत, सैमुअल मिरांडा, जैद, बासित परिहार शामिल हैं। कोर्ट के इस फैसले के बाद रिया-शोविक की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

अब क्या होगा रिया के वकील का अगला कदम?

रिया और बाकी सभी आरोपियों के वकील जमानत के लिए अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। कोर्ट से ऑर्डर की कॉपी मिलते ही Rhea के वकील सतीश मानशिंदे हाई कोर्ट में जमानत की याचिका दायर करेंगे। मालूम हो, इससे पहले रिया ने जब बेल की अर्जी दी थी तब भी कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था।


क्या भाई शोविक का बयान बना रिया के लिए मुसीबत?

एनसीबी की पूछताछ में सामने आया था कि Rhea और उनके भाई के कई ड्रग्स पैडलर्स संग संबंध थे। रिया और शोविक पर ड्रग्स की खरीद-फिरोख्त के आरोप हैं। रिया ने NCB के सामने ड्रग्स खरीदने के बाद कबूली। लेकिन ये नहीं माना कि वे भी इसका सेवन करती थीं। Rhea ने साफ कहा कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करती थीं। वहीं उनके भाई शोविक ने बताया कि वे रिया के इशारे पर सुशांत के लिए ये ड्रग्स खरीदा करते थे। शोविक के मुताबिक, रिया उससे ड्रग्स मंगवाती थी जिसके पैसे वही दिया करती थी।


तीन दिन और जेल में रहेंगी रिया चक्रवर्ती
मुंबई की सेशंस कोर्ट के जमानत याचिका खारिज करने के बाद रिया के वकील हाईकोर्ट का रुख करेंगे। लेकिन रिया के सामने मुसीबत ये है कि कल और परसो वीकेंड है। इस वजह से कोर्ट बंद रहेंगे। ऐसे में Rhea को बेल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दो दिन कोर्ट के बंद होने से रिया को और 3 दिन जेल में ही बिताने पड़ेंगे।

एनडीपीएस एक्ट की धारा 27 ए बनेगी रिया के लिए मुसीबत?

रिया के वकील उनकी जमानत के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं। दो बार रिया की बेल खारिज होने के बाद अब उनके वकील हाईकोर्ट का रुख करेंगे। लेकिन NDPS एक्ट की धारा 27 ए Rhea Chakraborty के लिए परेशानी खड़ा कर सकती है क्योंकि रिया ने पूछताछ के दौरान खुद भी ड्रग लेने की बात कबूल की थी। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टंस एक्ट, 1985 (एनडीपीएस एक्ट) मादक दवाओं से संबंधित एक कठोर कानून है। इस धारा के क्लॉज (ए) में कहा गया है कि नारकोटिस ड्रग्स का सेवन करने का दोषी पाए जाने पर एक साल जेल या 20 हजार रुपये का जुर्माना या फिर दोनों एक साथ सजा के तौर पर दिए जा सकते हैं।
जेल में कैसे बीता रिया का दूसरा दिन?

भायखला जेल में Rhea के दिन काफी मुश्किल भरे बीत रहे हैं। आज उनका जेल में तीसरा दिन है। Rhea को अलग सेल में रखा गया है। उनकी दिनचर्या की बात करें तो उन्हें सुबह नाश्ते में चाय के साथ पोहा दिया गया। जेल मेस में रिया को लंच में दाल, चावल, रोटी, आलू सब्जी दी गई। शाम को Rhea ने डिनर लिया और फिर वे अपने जनरल बैरक के सर्कल नंबर एक सेल में रहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1