SulliDeals

सुल्ली डील्स का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने इंदौर से दबोचा

सुल्ली डील (SulliDeals) ऐप क्रिएटर और मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur ) को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने यह जानकारी दी है। वह मुस्लिम महिलाओं (Muslims women) को ट्रोल करने के लिए बनाए गए ट्विटर पर ट्रेड-ग्रुप के सदस्य थे। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल में इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा (DCP KPS Malhotra ) ने बताया कि सुल्ली डील्स के एप क्रिएटर ओंकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur ) को इंदौर से पकड़ लिया गया है। आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur ) न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप, इंदौर का रहने वाला है। आरोपी इंदौर के एक बड़े संस्थान आईपीएस अकादमी से बीसीए किया हुआ है।

पूछताछ जारी
रिपोर्ट के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया था कि वह ट्विटर पर एक ट्रेड-ग्रुप का सदस्य था और एक धर्म विशेष की महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल करने की मंशा रखता था। इसी मकसद से उसने GitHub पर एक कोड विकसित किया था। GitHub की पहुंच समूह के सभी सदस्यों के पास थी। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐप का लिंक शेयर किया था। समूह के सदस्यों द्वारा मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें अपलोड की गईं और उन्हें बदनाम करने की मंशा से उनका चरित्र हनन किया गया. आरोपी से पूछताछ जारी है।

और नाम आ सकते हैं सामने
दिल्ली पुलिस आरोपी ओंकारेश्वर (Aumkareshwar Thakur ) को अपने साथ दिल्ली ले आई है। माना जा रहा है कि सुल्ली डील्स (SulliDeals) के ऐप क्रिएटर और मास्टरमाइंड ओंकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur ) से पूछताछ के बाद और नाम सामने आ सकते हैं। 25 वर्षीय ओंकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur ) ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने जुलाई 2021 में गिटहब पर सुल्ली डील्स ऐप बनाया था। ऐप के जरिए कई मुस्लिम महिलाओं की उनकी सहमति के बिना नीलामी के लिए तस्वीरें अपलोड की गई थीं। ओंकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur ) ने पूछताछ में बताया की वह जनवरी 2020 में ट्विटर हैंडल @gangescion का इस्तेमाल करके ट्विटर पर ट्रेडमहासभा के नाम से एक समूह में शामिल हुआ था। इसके बाद सदस्यों ने चर्चा कर मुस्लिम महिलाओं को ट्रोल करने की साजिश रची थी। हंगामे के बाद सभी लोगो ने अपने सभी सोशल मीडिया फुटप्रिंट्स को डिलीट कर दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1