अंटार्कटिका जा रहा विमान 38 लोग के साथ हुआ गायब – चिली एयरफोर्स

साउथ चिली एयरफोर्स का एक मालवाहक विमान मंगलवार सुबह अचानक से गायब हो गया है। अंटार्कटिका के ऊपर से गुजर रहे इस विमान में कुल 38 लोग सवार थे। हालांकि चिली एयर फोर्स ने विमान के लापता होने के बारे में अंतरराष्ट्रीय एजेंसी को सूचित कर दिया है। जिसके बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

चिली एयरफोर्स का जो विमान गायब हुआ है, वह C-130 हरकूलस है। जो कि सोमवार की शाम 4।55 बजे साउथ चिली के पुंता एरिनास से रवाना हुआ था। लेकिन जब विमान 6।13 बजे अंटार्कटिका के ऊपर जब ड्रेक पैसेज पर था, उसके बाद से वह लापता हो गया।

चिली एयरफोर्स के द्वारा जारी बयान के अनुसार, विमान में कुल 38 लोग सवार थे। इसमें 17 क्रू मेंबर और 21 यात्री थे। ये यात्री कौन हैं अभी इनकी जानकारी नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक ये एयरक्राफ्ट अंटार्कटिका में मौजूद चिली एयरबेस पर लोजिस्टिक सपोर्ट के लिए जा रहा था।

इससे पहले भी कई ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जब विमान अचानक रडार से लापता हो गया हो। फिर चाहे वह मलेशिया की घटना हो या फिर इंडोनेशिया की हो।अभी हाल ही में भारतीय वायुसेना का भी एक विमान A-32 रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था, जून में असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद अरुणाचल की मेनचुका एयरफील्ड में विमान का संपर्क टूट गया था। इस विमान में भी 13 लोग सवार थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1