कोटा में हॉस्टल में ही अनशन पर बैठे बिहार के छात्र

यहां कोचिंग करने आए बिहार के छात्रों ने घर वापसी के लिए अनशन शुरू किया है। बिहार के CM नीतीश कुमार Kota से बच्चों को उनके राज्यों में भेजने का विरोध जता चुके हैं। साथ ही नीतीश बिहार के बच्चों को बुलाने को तैयार नहीं हैं। अभी भी बिहार के करीब 11 हजार, झारखंड के 3 हजार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के ढाई-ढाई हजार, महाराष्ट्र के 1800 और ओडिशा के करीब 1 हजार बच्चे हॉस्टलों में मौजूद हैं।

बिहार के छात्र तो अपने हॉस्टलों में ही उपवास कर रहे हैं। स्लोगन लिखी हाथों में तख्तियां लेकर वे नीतीश सरकार से घर बुलवाने की अपील कर रहे हैं। स्टूडेंट्स बुरा न देखो, बुरा न सुनो, बुरा न बोलो का संदेश भी दे रहे हैं, क्योंकि उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही। उन्होंने बताया कि ये सब अपनी आवाज बिहार सरकार तक पहुंचाने के लिए कर रहे हैं, ताकि जल्द घर जा सकें।

यह भी पढ़ें

उधर, दूसरे राज्यों के कोचिंग स्टूडेंट्स लगातार घरों को लौट रहे हैं। अभी तक लगभग 16 हजार से ज्यादा छात्र अपने घरों को पहुंच चुके हैं, जबकि करीब 22 हजार छात्र अभी भी Kota में है। इन्हें भी उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जा रही है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के बचे हुए छात्रों और दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव और Kota, बूंदी, झालावाड़ के करीब 344 छात्रों को कोटा से रवाना किया गया।

Corona के कारण लॉकडाउन में फंसे छात्रों को घरों तक पहुंचाने के लिए CM अशोक गहलोत की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात की जा रही है। इसी का नतीजा रहा कि पहले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के करीब 12 हजार 700 Students अपने घरों पर पहुंच गए। इसके बाद बुधवार को मध्य प्रदेश और गुजरात के करीब 3542 छात्रों को उनके घर भेजा गया। MP के बचे हुए 30, दादरा और नगर हवेली के 38, दमन-दीव के 6 Students को गुरुवार को रवाना किया गया। बारां, बूंदी और झालावाड़ के करीब 270 कोचिंग छात्रों को भी बसों से रवाना किया गया है।

ADM एनके गुप्ता के अनुसार, असम के Students के लिए 18 और हरियाणा के Students को लेने के लिए 31 बसें कोटा पहुंच चुकी है। इन बसो में शुक्रवार को करीब 1500 छात्र रवाना होगे। इसके अलावा बाकी कोचिंग छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन करवाकर उनकी लिस्ट तैयार की गई है। बताया गया कि अभी भी कोटा में 22 हजार कोचिंग Students हैं, जिसमें सबसे ज्यादा तादाद करीब 8 हजार बिहार के Students की है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और राजस्थान के कई जिलों के Students हैं। इनके लिए भी प्रशासन की ओर से लगातार कोशिशें जारी है।

कोटा में कोचिंग कर रहे राजस्थान के कई जिलों के Students को 24 और 25 अप्रैल को भेजा जाएगा। कलेक्टर ओम कसेरा ने बताया कि 24 को शाम 6 बजे बीकानेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर के लिए बसें रवाना होंगी। इसी दिन शाम 7 बजे जोधपुर, सिरोही, झुंझुनूं, चूरू और जालौर और रात 8 बजे बांसवाड़ा, धौलपुर, पाली, नागौर, डूंगरपुर, सीकर, अलवर और भरतपुर के लिए बसें रवाना होंगी। रात 9 बजे करौली, राजसमंद, जयपुर, दौसा, प्रतापगढ़ और उदयपुर के लिए बसें जाएंगी। 25 को सुबह 10 बजे सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और अजमेर के लिए बसें रवाना होगीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1