‘Shaheen Bagh’ प्रदर्शन के खिलाफ ‘प्रदर्शन’ करने सड़कों पर उतरे लोग

देश की राजधानी में चुनाव और तनाव साथ चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए नेता ज्वलनशील बयान दे रहे हैं, उधर सीएए और एनआरसी के खिलाफ शाहीन बाग पर महिलाएं पिछले 50 दिनों से धरने पर बैठी हैं। इन सबके बीच पिस आम आदमी रहा है। ऐसे में अब लोग प्रदर्शन के खिलाफ प्रदर्शन करने सड़क पर उतर आए हैं। इन लोगों का कहना है कि शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से सड़क बंद है, इसलिए उनकी मांग है कि सड़क खुलवाई जाए क्योंकि उन्हें काफी नुकसान और दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ये बात सही भी है कि सड़क बंद होने से दिक्कत तो हो रही है। वैसे यहां ‘Shaheen Bag’ प्रदर्शन के खिलाफ आए लोग खुद को किसी पार्टी से जुड़ा नहीं बता रहे हैं। लेकिन ये लोग विभिन्न संगठनों से जरूर जुड़े हैं। इसमें बजरंग अखाड़ा समिति, गौ रक्षा, बजरंग दल आदि के लोग शामिल हैं। पुलिस के समझाने पर सभी लोग फिलहाल वहीं धरने पर बैठ गए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। इलाके के डीसीपी चिन्मय बिस्वास भी फिलहाल मौके पर हैं।

बताया गया कि ये लोग प्रदर्शनकारियों से 300 मीटर की दूरी पर हैं। यहां जो लोग हैं वो आस-पास के भी हैं और फरीदाबाद, बागपत, बल्लभगढ़ से भी हैं। दरअसल, यहां आए लोगों का कहना है कि वो ‘Shaheen Bagh’प्रदर्शन के खिलाफ नहीं हैं लेकिन सड़क खाली होनी चाहिए। चाहें तो ये लोग रामलीला मैदान, जंतर मंतर या कहीं और प्रदर्शन करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1