CAA के विरोध की आग पहुंची खंडवा, पुलिस ने रोका तो किया पथराव

मध्य प्रदेश में विभिन्न शहरों में CAA और NRC को लेकर मुस्लिम समाज का प्रदर्शन हुआ। इस दौरान खंडवा में धारा 144 के दौरान कुछ युवकों ने नारेबाजी की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पत्थरबाजी शुरू हो गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने भीड़ को मौके से खदेड़ा। सभी ने इस कानून को जल्द वापस लेने की मांग की और कहा कि यह कानून देश में लोगों को बांट रहा है। उधर मुरैना में भारतीय जनता युवा मोर्चा रैली के नेता और कार्यकर्ता रैली निकालने जीवाजीगंज पार्क में पहुंची, इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को रोक दिया। पुलिस का कहना था कि यहां धारा 144 लागू हैं, ऐसे में रैली नहीं निकाल सकते। इस दौरान पुलिस और भाजयुमो नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई।

खंडवा में CAB के विरोध में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे से ईदगाह मैदान पर मुस्लिम समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात रहा। प्रदर्शन के समापन के बाद लौट रहे समाज के कुछ युवाओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। युवाओं ने पुलिस की सख्ती के बावजूद जुलूस धारा 144 का उल्लंघन करते हुए निकाला। शिवाजी चौक से आगे बढ़ रहे युवाओं को पुलिस द्वारा रोके जाने पर तीखी बहस हुई। इसके बाद युवा हाथों में बिल के विरोध की तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए इमलीपुरा से बड़ा बम की ओर जुलूस लेकर पहुंचे। यहां पुलिस द्वारा रोके जाने पर युवाओं ने पथराव शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर यहां भारी पुलिसबल पहुंचाया गया। मौके पर CSP ललित गठरे और SDM संजीव पांडे सहित अन्य अधिकारी मोर्चा संभाले हुए है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1