‘जनता कर्फ्यू’ आपके हित में जानिए कैसे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद आज देश में ‘Janta Curfew’ चल रहा है। सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक लोगों से घर रहने की अपील की गई है। Corona के कहर से बचने को ऐसा किया जा रहा है। गौरतलब है कि Corona देश में तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक 315 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। जानिए ‘Janta Curfew’ के दौरान आप क्या कर सकते हैं और क्या नहीं …

साफ-सफाई रखें, हाथ धोते रहें

घर पर रहने के दौरान भी आप अपने हाथ साबुन से बार-बार धोते रहें। इसके अलावा घर पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। अगर जरुरी न हो तो बाहर से कोई भी सामान ऑर्डर न करें। कोशिश करें कि आप खाना घर पर ही बनाकर खाएं। बाहर से खाना न मंगाएं। इसके अलावा किसी बाहरी व्यक्ति के संपर्क में आने पर मास्क और सैनेटाइजर का भी प्रयोग करें।

घर पर रहकर बिताएं दिन

सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक आप घर पर ही रहें। इस दौरान आप अपने घर वालों के साथ समय बिताएं। इसके अलावा आप इस दौरान टीवी, वेब सीरिज के अलाव गेम खेलकर समय बिता सकते हैं। लोगों के घर पर ही रुकने से Corona के जानलेवा वायरस से बचा जा सकता है।

शाम पांच बजे बजाएं ताली या थाली

प्रधानमंत्री ने अपील की है कि आप शाम 5 बजे Corona के खिलाफ इस लड़ाई में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे लोगों को धन्यवाद कह सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी बालकनी पर आकर आप ताली और थाली बजा कर इन लोगों के प्रति आभार प्रकट कर सकते हैं। इसमें डॉक्टर, आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी, पुलिस और मीडिया के लोग शामिल हैं।

10 लोगों को फोन करें, वीडियो कॉल से जानें हाल

प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार आप अपने परिचित 10 लोगों को फोन करें और Corona के बारे में जागरुक करें। उनसे पैनिक न होने के लिए कहें और इसमें बरते जानी वाली सावधानियों के बारे में समझाएं। इसके अलावा आप अपने रिश्तेदार और दोस्तों के साथ वीडियो कॉल कर ‘Janta Curfew’ में अपना समय आसानी से बिता सकते हैं।

जरुरी होने पर ही बाहर निकलें

आप इस ‘Janta Curfew’ के दौरान सिर्फ आपातकाल में ही बार निकल सकते हैं। हालांकि सरकार ने कहा है कि सुबह आप दूध-ब्रेड जैसे जरुरी सामान लाने के लिए बाहर जा सकते हैं। लेकिन उसके बाद बाहर न निकलें। अगर कोई आपतकाल है तो आप एबुंलेस बुला सकते हैं। वहीं इस कर्फ्यू के दौरान दवाओं की दुकान भी खुली रहेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1