महाराष्ट्र में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 10 जून तक जारी हो सकता है। दरअसल, स्टूडेंट्स की पढ़ाई के मद्देनजर Maharashtra सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य में टीचर्स, मॉडरेटर्स और जो अधिकारी 10वीं और 12वीं परीक्षा के असेसमेंट का काम कर रहे हैं, वे Lockdown के दौरान ऑफिशियल काम के लिए यात्रा कर सकते हैं। इससे 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट 10 जून तक जारी किया जा सकेगा।
Coronavirus के प्रकोप के चलते Maharashtra सरकार ने राज्य में 10वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं। राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने उस समय कहा था कि पेंडिंग ज्योग्राफी और वर्क एक्सपीरियंस पेपर्स को रद्द कर दिया गया है और महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिया गया है कि वह इन Subject के लिए संबंधित नियमों के आधार पर स्टूडेंट्स को नंबर्स दें।
इसके अलावा राज्य सरकार ने 9वीं और 11वीं Class की परीक्षाएं भी कैंसिल करने का निर्णय लिया था और स्टूडेंट्स को पहले सेमेस्टर के पेपरों के आधार पर पास करने का फैसला लिया।
Maharashtra सरकार ने 21 मार्च को ये घोषणा करके बताया था कि 23 मार्च को होने वाला SSC यानी 10वीं का आखिरी पेपर Coronavirus के खतरे को देखते हुए कैंसिल कर दिया गया है। Maharashtra में 10वीं बोर्ड Exam के लिए करीब 17,65,000 स्टूडेंट्स ने रजिस्टर किया था।
वहीं, Maharashtra में 12वीं बोर्ड की Exam पहले ही खत्म हो चुकी हैं। जबकि Maharashtra सरकार ने पहली से 8वीं Class की सभी Exam कैंसिल कर दी हैं। स्कूल शिक्षा और खेल मंत्रालय ने कहा कि शिक्षकों, मॉडरेटर, कॉन्ट्रैक्टर जो पेपर कार्य में शामिल हैं उन्हें Lockdown के दौरान यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।