hydroelectric power station

तेलंगाना के पावर स्टेशन में लगी आग,6 लाशें बरामद, रेस्क्यू जारी

तेलंगाना के श्रीशैलम हाइडल पावर प्लांट में लगी आग के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक 6 लाशों को बरामद कर लिया गया है। माना जा रहा है कि पावर प्लांट के अंदर 9 मजदूर फंसे थे। बाकी 3 लोगों की तलाश जारी है। इसके साथ ही मामले की जांच शुरू हो गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना सरकार के भूमिगत बिजली संयंत्र में गुरुवार रात को धमाका हुआ था। इसके बाद आग लग गई थी। अनुमान है कि धमाके की वजह से संयंत्र में 9 मजदूर फंस गए थे। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी 6 लाशें बरामद कर ली गई है।

तेलंगाना के ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी ने शुक्रवार सुबह कहा था कि गुरुवार की रात धमाका होने पर श्रीशैलम में 30 मजदूर संयंत्र में थे। एक सुरंग के जरिए 15 लोग बाहर निकल गए और अन्य 6 मजदूरों को बचा लिया गया। 9 मजदूर फंसे हैं। इन लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की बचाव दल राज्य की राजधानी हैदराबाद से लगभग 220 किलोमीटर (140 मील) दक्षिण में एक नदी के बांध में स्थित श्रीशैलम हाइडल पावर प्लांट में रेस्क्यू अभियान चला रही है। प्लांट में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

इससे पहले जुलाई में तमिलनाडु के नेवेली में सरकार द्वारा संचालित बिजली संयंत्र में बॉयलर फटने से 5 मजदूरों की मौत हो गई थी और 16 घायल हो गए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1