अज़ब गज़ब – महिला ने की Sperm Donor Party, वजह है मनचाहा बच्चा

लन्दन से एक बेहद हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है जहां ब्रिटेन में एक महिला (British Woman) ने मां बनने के लिए जो किया, वो शायद ही आपने इससे पहले कभी देखा या सुना हो. महिला ने स्पर्म डोनर पार्टी (Sperm Donor Party) आयोजित की, ताकि अपने मनचाहे बच्चे के लिए वह कोई स्पर्म डोनर ढूंढ सके. अकेले रहने वाली इस महिला की तलाश पूरी भी हुई और वह जल्द ही एक बच्चे को जन्म देने वाली है . पिछले साल अगस्त में अपने डोनर का चयन करने वाली लोला जल्द मां बनने वालीं हैं. सितंबर में उनकी डिलीवरी हो सकती है. डॉक्टर ने लोला को ऐसा करने से मना किया था, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. मिरर को रिपोर्ट के अनुसार, 33 वर्षीय सिंगल महिला लोला जिमेनेज (Lola Jimenez) ने मनचाहा बच्चा पैदा करने के लिए ‘पिन द स्पर्म ऑन द यूटेरस’ (Pin The Sperm On The Uterus) और आईवीएफ बिंगो फॉर बैश का आयोजन किया था. लोला जिमेनेज ने पार्टी में आए मेहमानों से गोरे बालों और नीली आंखों वाले पुरुषों के अमेरिकी शुक्राणु बैंक डेटाबेस (American Sperm Bank Database) से अपना पसंदीदा डोनर चुनने के लिए कहा.

लोला लंबे समय तक एक रिश्ते में भी रही थीं, जो नवंबर 2019 में टूट गया था. इसके बाद उन्होंने सिंगल रहने का ही फैसला लिया. लेकिन वह मां बनना चाहती थीं इसलिए उन्होंने यह अजीब और अनोखा तरीका खोज निकाला.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1