दीपावली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग लिस्ट को देखकर परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि रेलवे 25 अक्तूबर के दिन दो और स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। वहीं, आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से संचालित तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) में एसी चेयरकार (AC Chair Car) की तीन और एग्जीक्यूटिव श्रेणी (Executive Class) की एक बोगी बढ़ाई गई है।
ये स्पेशल ट्रेन (04018) नई दिल्ली से 25 अक्तूबर की रात 10:45 बजे रवाना होगी और मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली कैंट होते हुए 26 अक्तूबर की सुबह 9:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में स्पेशल ट्रेन (04017) लखनऊ से 26 अक्तूबर को शाम 5:15 बजे चलकर सुबह 5:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन में सेकेंड एसी(Second AC) व थर्ड एसी (Third AC) की एक-एक बोगियां, स्लीपर(Sleeper) के पांच व सात जनरल कोच (General Coach) होंगे।