ट्रिपल तलाक के खिलाफ शौहर के घर के बाहर धरने पर बैठी पत्नी

ट्रिपल तलाक के खिलाफ भले ही कानून बन गया हो लेकिन ट्रिपल तलाक के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। केरल के कोझीकोड में एक महिला ने ट्रिपल तलाक दिए जाने पर पति और ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है। कोझीकोड के वलायम पुलिस स्टेशन में मुस्लिम महिला (शादी अधिकार संरक्षण), 2019 की धारा 3 और 4 के तहत केस दर्ज किया गया है।

महिला बीते पांच दिन से पति के घर के बाहर दो छोटे बच्चों के साथ धरने पर बैठी है। पीड़िता फातिमा जुवेरिया ने 17 अक्टूबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति 35 वर्षीय समीर ने उसे ट्रिपल तलाक दिया। फातिमा और समीर की पांच साल की एक बेटी और 2 साल का बेटा है।

जुवेरिया के मुताबिक, उनकी शादी में दिक्कत डेढ़ साल पहले शुरू हुई जब समीर ने एक बार तलाक बोला था। जुवेरिया ने कहा कि वो तलाक नहीं चाहती थी, इसलिए सहमत नहीं हुई।
जुवरिया का आरोप है कि समीर की मां और भाई उसके साथ मारपीट करते थे। जुवेरिया ने पुलिस में केस दर्ज कराने के साथ फैमिली कोर्ट में गुजारा भत्ता की मांग की है।

पीड़िता के मुताबिक आरोपी पति ‘समीर हाल में खाड़ी देश से वापस आया। मुझे पता चला कि वो दोबारा शादी कर रहा है। मैं जब कोर्ट परिसर के बाहर उससे मिली तो इस बारे में पूछा तो उसने कहा कि मैं तुम्हें ट्रिपल तलाक दे रहा हूं। मुझे ये भी पता चला कि उन्होंने मकान भाई की पत्नी के नाम कर दिया है। इसके बाद मैंने धरना देने का फैसला किया।

जुवेरिया का कहना है कि वो अपने पति और बच्ची के साथ रहना चाहती है, तलाक नहीं चाहती। जुवेरिया ने दावा किया कि समीर दूसरी शादी कर चुका है। पुलिस के मुताबिक, केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1