UP ASSEMBLY ELECTIONS 2022 SURVEY REPORT

UP Election 2022: सपा के साथ गठबंधन में महान दल को मिली 8 सीटें, बदायूं की बिल्सी सीट से इनका टिकट फाइनल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और महान दल के बीच गठबंधन तय होने के बाद सीट भी फाइनल हो गई है. महान दल को गठबंधन में आठ सीट दी गई हैं. इसमें बदायूं की बिल्सी विधानसभा सीट पर महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य के बेटे चंद्रप्रकाश सिंह मौर्य उर्फ प्रकाश मौर्य चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही महान दल ने बरेली की आंवला, बिथरी चैनपुर और भोजीपुरा सीट पर भी दावा ठोंका है. इसमें से बिथरी या आंवला सीट मिलनी तय है.

विधानसभा चुनाव की अधिसूचना इस महीने के अंत तक लगने की उम्मीद है जिसके चलते प्रमुख सियासी पार्टियों ने गठबंधन दलों से सीट तय करनी शुरू कर दी हैं. शुक्रवार को सपा-महान दल के बीच सीट तय हो गईं है. इसमें महान दल को आठ सीट दी गई हैं. इसमें बदायूं की बिल्सी सीट को फाइनल कर दिया गया है. इस सीट पर महान दल के प्रमुख केशव देव मौर्य के बेटे चंद्र प्रकाश सिंह मौर्य उर्फ प्रकाश मौर्य का टिकट दिया गया है. इसकी घोषणा सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भाई पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव जल्द ही एक जनसभा में करेंगे. इसकी तिथि एक-दो दिन में ही तय हो जाएगी.

इसके अलावा, बरेली की आंवला, बिथरी चैनपुर और भोजीपुरा विधानसभा की सीट मांगी है. इसके साथ ही आगरा की फतेहाबाद, खैरागढ़, कासगंज की पटियाली, अमांपुर, फर्रुखाबाद की सदर सीट की भी मांग की है. इन सीटों में से ही सात सीट मिलेंगी. बरेली की बिथरी आंवला सीट में से एक सीट महान दल को मिलनी तय है.

बदायूं की बिल्सी विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. यहां से भाजपा के आरके शर्मा विधायक हैं. इस सीट पर मुस्लिम, मौर्य और यादव मतदाता हैं. इसी को लेकर महान दल ने यह सीट ली है.

गठबंधन में सीट तय हो गई हैं, लेकिन महान दल के प्रत्याशी सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. यह भी फाइनल हो गया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1