Militant organisations in Kashmir

सोपोर में सुरक्षाबलों के दल पर LeT आतंकियों का हमला, दो जवानों समेत 4 की मौत

Sopore Attack: उत्तरी कश्मीर के जिला बारामूला सोपोर में शनिवार को आतंकवादियों ने मुख्य चौक में तैनात सुरक्षाबलों के एक दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस गोलीबारी में सुरक्षाबलों के 2 जवान शहीद हो गए जबकि 2 नागरिक भी मारे गए हैं। इसके अलावा 3 अन्य घायल भी हुए हैं।

वहीं आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने 2 जवानों के शहीद व 2 स्थानीय नागरिकों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी भी 2 जवान व 1 नागरिक घायल है। उन्होंने यह भी बताया कि इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Sopore आरमपोरा मुख्य चौक पर तैनात सुरक्षाबलों के एक दल पर आतंकवादियों ने अचानक से गोलीबारी शुरू कर दी। इससे पहले की सुरक्षाकर्मी अपनी पोजीशन संभालते और आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब देते। पांच पुलिसकर्मी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच 3 नागरिक भी आतंकियों की गोलीबारी की चपेट में आ गए।


वहां मौजूद अन्य सुरक्षाबलों ने आतंकियों की गोलीबारी का जवाब देते हुए घायलों को तुरंत उठाया और उपचार के लिए नजदीकी उपजिला अस्पताल Sopore पहुंचाया। सूत्रों ने बताया कि दो सुरक्षाबलों और 2 नागरिकों ने अस्पताल पहुंचते ही अपने जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद श्रीनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 पुलिसकर्मियों और एक नागरिक सहित 3 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।


सोपोर हमले में शहीद पुलिसकर्मियों की पहचान कांस्टेबल वसीम अहमद पुत्र माहम्मद सादिक बट निवासी नारबल श्रीनगर और कांस्टेबल शौकत अहमद पुत्र अब्दुल गनी निवासी गोरीपोरा बीरवाह बडगाम के रूप में हुई है। वहीं घायल पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर मुकेश कमार और एसपीओ दानिश अहमद शामिल हैं। वहीं आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों की पहचान बशीर अहमद खान व शौकत अहमद शाला के तौर पर हुई है। वहीं घायल नागरिक जिसका इलाज श्रीनगर अस्पताल में चल रहा है कि पहचान नईम अहमद खान के रूप में हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1