Sonali Phogat

Sonali Phogat Murder: सोनाली फोगाट के साथ कब-कब क्या-क्या हुआ? जानिए सब कुछ….

Sonali Phogat Murder Story: बीजेपी (BJP) नेता और पूर्व टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की 23 अगस्त को मौत की खबर आई थी। सोनाली की अचानक हुई मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था। बाद में उनके परिजनों ने सोनाली की हत्या का आरोप उनके सहयोगियों पर लगाया था। यहां जानिए सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के गोवा में कदम रखने से लेकर आख़िरी सांस तक की पूरी कहानी।

सोनाली फोगाट, (Sonali Phogat) उनका पीए सुधीर पाल सांगवान और एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, तीनों नोएडा से दिल्ली और दिल्ली से फ़्लाइट लेकर गोवा (GOA)पहुंचे थे। गोवा (GOA) में यह तीनों दोपहर 1 बजे पहुंच गए। इसके बाद तीनों अंजुना के नज़दीक वगोटोर में The Grand Leoney Resort में गए थे। शाम 4 बजे इन्होंने ग्रांड लीओनी रिज़ॉर्ट में चेक इन किया किया था। सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को L17 और जबकि सुधीर और सुखविंदर को L23 डिलक्स कॉटेज मिला था। इसके बाद ये तीनों अपने-अपने कमरे में फ़्रेश होने चले गए थे। शाम साढ़े 6 बजे रामा मंडेरेकर नाम का ड्रग पेडलर एक सफ़ेद एक्टिवा बाइक से ग्रैंड लीओनी रिज़ॉर्ट पहुंचा था। रामा ने लीओनी रिज़ॉर्ट के वेटर स्टाफ़ दत्ताप्रसाद गांवकर को रिज़ॉर्ट के गेट के नजदीक MDMA ड्रग्स के पैकेट थमाए थे।

दत्ता प्रसाद, ग्रांड लीओनी रिज़ॉर्ट का वेटर स्टाफ़ था। दत्ता ने MDMA ड्रग, सुधीर और सुखविंदर को 5000 और 7000 रुपये में बेचा था। सुधीर ने भी 5 हज़ार में MDMA ख़रीदा था जबकि सुखविंदर ने 7000 रुपये में MDMA ड्रग्स ख़रीदा था। शाम साढ़े 7 बजे इन तीनो ने स्नैक्स खाने के लिए कमरे में मंगाया था। साढ़े 7 बजे सोनाली, रिज़ॉर्ट के स्विमिंग पूल में उतरी और कुछ समय स्विमिंग भी की। स्विमिंग करने के बाद फ़्रेश होने और कपड़े बदलने कमरा नंबर L17 में चली गई थीं।

सोनाली ने लाल रंग का टॉप, वुलन श्रग और ब्लैक हाफ़ जींस पहना हुआ था। शाम साढ़े 7 बजे सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) सुधीर और सुखविंदर ने MD ड्रग्स का पहला नशा लीओनी रिज़ॉर्ट में ही किया था। तीनो में MD ड्रग्स लिया। इसके बाद सुधीर ने एक ख़ाली बोतल में ड्रग्स को रखा और बचे हुए ड्रग्स को पैंट के पॉकेट में रखा लिया था। बोतल और पैकेट के ड्रग्स को लेकर सुधीर Curlies पहुंचा था।

रात 10 बजे सुखविंदर सबसे पहले Curlies पब गया। वहां जाकर उसने सबसे पहले टेबल बुक किया था। उसके पीछे टैक्सी में सोनाली और सुधीर भी curlies पहुंच गए। रात 11 बजे तक तीनो लोग कर्लीज पब पहुंच गए। जिस टेबल पर सोनाली बैठी थी उसी टेबल के पास दूसरी टेबल पर एक लड़की केक कट कर रही थी जिसमें सोनाली (Sonali) भी तालियां बजाते दिखी थीं। हालांकि ये लड़कियाँ कौन थी इसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है इसकी जांच जारी है। रात 12 बजे सुधीर ने सोनाली को ड्रग्स मिले हुए ड्रिंक को पिलाना शुरू किया। इस दौरान सोनाली , सुधीर और सुखविंदर डांस फ़्लोर पर नाचते भी दिखे। डांस फ़्लोर पर नाचते समय भी सुधीर ने सोनाली को MD ड्रग्स मिला हुआ ड्रिंक पिलाया था।

रात 12 बजे सोनाली (Sonali) ने कॉंटिनेंटल खाने और ड्रिंक का ऑर्डर दिया था। डिनर, ड्रिंक और ड्रग्स के बीच सोनाली डांस फ़्लोर पर जमकर झूम रही थीं। रात 2 बजे सोनाली डांस करते हुए गिर गई और टेबल पर बैठ गईं। रात 2.30 बजे सोनाली (Sonali) की तबियत बिगड़ने लगी थी और सोनाली ने सुधीर से कहा की उसे ठीक नहीं लग रहा है।

इसके बाद उल्टी करने के लिए सुधीर, सोनाली (Sonali) को लेडीज़ टायलेट लेकर चला गया। उल्टी कर लौटने के बाद सोनाली एक बार फिर डांस फ़्लोर पर लौटी। इस दौरान सोनाली कई बार डांस फ़्लोर पर गिरीं। रात साढ़े 4 बजे सोनाली ने फिर सुधीर को लेडीज़ टायलेट ले जाने को कहा था। इस दौरान सोनाली (Sonali) बिलकुल खड़े होने की स्थिति में नहीं थीं। सुधीर ने सोनाली को टायलेट पहुंचाया और सोनाली लेडीज़ टायलेट में ही सो गईं। इस दौरान सुधीर और सुखविंदर टायलेट के पास ही खड़े रहे और बीच-बीच में जाकर सोनाली (Sonali) को देखते भी रहे।

इसी दौरान सुधीर ने बचे हुए ड्रग्स को ख़ाली पानी की बोतल में डाल दिया और जिस टायलेट में सोनाली (Sonali) गिरी पड़ी थी उसी टायलेट के फ़्लश में छिपा भी दिया था। जिसके बाद में पुलिस ने दूसरे दिन फ़्लश से 2.20 ग्राम ड्रग्स बरामद किया और इसी मामले में Curlies के मलिक एडविन न्यून को गिरफ़्तार किया गया है। 23 अगस्त की सुबह 6 बजे सुधीर, सुखविंदर और पब के दो कर्मचारियों की मदद से सीढ़ियों को चढ़ते हुए पार्किंग में सोनाली को लाया गया था। एक टैक्सी की मदद से तीनो लोग ग्रांड लीओनी रिज़ॉर्ट पहुंचे थे।

सुबह 7 बजे यह तीनो ग्रांड लीओनी रिज़ॉर्ट पहुंचे, ग्रांड लीओनी रिज़ॉर्ट पहुंचने के बाद सोनाली बेहोश हो गईं। इसके बाद सोनाली (Sonali) को आनन फानन में अंजुना के सेंट ऐन्थॉनी हॉस्पिटल ले ज़ाया गया जहां पहुंचने पर सोनाली की मौत हो चुकी थी। सेंट ऐन्थॉनी हॉस्पिटल, अंजुना से अंजुना पुलिस के अधिकारी प्रसल नाइक देसाई को 23 अगस्त की सुबह 9.22 पर फ़ोन आया की एक सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के पहले से मृत शरीर को हॉस्पिटल लाया गया है । इसके बाद सोनाली (Sonali) का पंचनामा कर गोवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।

सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट, (Sonali Phogat) गोवा की चमक धमक के बीच नशे की शिकार बनी और गोवा में आखिरी सांल ली। सूत्रों के मुताबिक 12 हजार के ड्रग्स से सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) को मारा गया। ड्रग्स की ओवर डोज भी सोनाली की मौत की वजह हो सकती है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1