navjot singh siddhu

CID की नजर में सिद्धू का मंदिर दौरा, कांग्रेस और AAP के विधायक रडार पर

Punjab Congress के नव नियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बुधवार को हुए मंदिर दौरों पर पंजाब क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) की नजर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धू के साथ मौजूद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के कुछ विधायक सीआईडी के रडार पर हैं. कहा जा रहा कि इनमें से कई विधायक गांभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद भी सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) और सिद्धू के बीच तकरार खत्म नहीं हुई है.

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सिद्धू के साथ मंदिर दौरों पर गए कुछ विधायकों पर सीआईडी नजर बनाए हुए है. बुधवार सुबह सिद्धू के अमृतसर स्थित आवास के बाहर लोगों के आने-जाने पर नजर रख रहे सीआईडी अधिकारियों ने बताया कि पहले बताई गई 62 की संख्या के मुकाबले विधानसभा के केवल 48 सदस्य ही मौजूद थे. इनमें आम आदमी पार्टी के तीन पूर्व विधायकों का नाम भी शामिल है, जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.  सूत्रों के हवाले से लिखा गया कि बुधवार को सिद्धू के साथ गए कुछ विधायकों पर गंभीर आरोप लगे हैं. ये सदस्यों पर पहले अवैध खनन और शराब कारोबार जैसी गैर-कानूनी गतिविधियों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शामिल होने की बातें सामने आई हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इनमें से एक विधायक पर होशियारपुर इलाके में अवैध खनन के आरोप हैं. खनन विभाग ने उन्हें दिसंबर 2020 में 1.65 करोड़ रुपये की वसूली का नोटिस भी भेजा था.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1