महाराष्ट्र (Maharashtra) में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच सरकार बनाने के लेकर गजब की खींचतान चल रही है, इसी बीच शिवसेना (Shiv Sena) विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को विधानसभा में विधायक दल का नेता चुना गया।
बता दें कि वर्ली से चुनाव जीत कर आए आदित्य ठाकरे को इस पद के लिए प्रमुख दावेदार माना जा रहा था, मगर विधायक दल के नेता के लिए आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने ही एकनाथ शिंदे के नाम का प्रस्ताव रखा और उन्हें चुन लिया गया। वहीं बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की बैठक हुई थी, जिसमें देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया था।