देश के सबसे चर्चित और संवेदनशील माने जाने वाले अयोध्या विवाद के फैसले से पहले जहां एक ओर प्रशासन अलर्ट पर है। वहीं दूसरी ओर धर्मगुरु देशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने और हर फैसले के स्वागत की अपील करते नजर आ रहे हैं। वहीं अब इस मामले पर यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने भी सख्त आदेश जारी कर दिए हैं।
यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने सूबे के सभी वक्फ संपत्तियों पर बने मदरसे, मस्जिदों, कर्बलाओं, दरगाओं और इमामबाड़ों को लेकर सख्त हिदायत जारी की है। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि अयोध्या राम मंदिर के संबंध में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आने वाले फैसले के तहत उत्तर प्रदेश में शरारती तत्वों द्वारा साजिश करके कोई अप्रिय घटना को अंजाम ना दिया जा सके।
इस उद्देश्य से शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अपनी सभी वक्फ मस्जिदों, इमामबाड़े, दरगाह, मदरसों, कब्रिस्तानों में पूर्व से होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों को छोड़कर राम मंदिर प्रकरण से संबंधित किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी है। वसीम रिजवी ने कहा कि ऐसे मुत्तवलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो बोर्ड के आदेशों को नहीं मानेंगे या उसकी अनदेखी करेंगे। रिजवी ने आगे कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले या फैसले के बाद शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से यह निर्देश जारी किए गए हैं।