एक के बाद एक स्टार किड बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं, और अब रोशन परिवार की तीसरी पीढ़ी से एक और स्टार किड फिल्मी दुनिया में आने को तैयार है। वह हैं पश्मीना रोशन, संगीतकार राजेश रोशन की बेटी और ऋतिक रोशन की बहन। पश्मीना को उनके अंकल राकेश रोशन नहीं बल्कि कोई दूसरा प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करेगा।
पश्मीना का थिएटर में काफी दमदार बैकग्राउंड रहा है। वहीं उन्होंने बैरी जॉन्स के एक्टिंग स्कूल से 6 महीने का कोर्स भी किया है। उन्हें थिएटर एक्टर अभिषेक पांडे, नादिरा बब्बर और अमेरिकी प्ले राइटर जेफ गोल्डबर्ग ने भी ट्रेनिंग दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋतिक खुद भी पश्मीना को गाइडेंस दे रहे हैं।

पश्मीना ने मार्च 2019 में थिएटर की दुनिया में डेब्यू किया है। उनका पहला नाटक ऑस्कर वाइल्ड के नाटक ‘द इम्पोर्टेन्स ऑफ बीइंग अर्नेस्ट’ का भारतीय रूपांतरण था। इसके लिए पश्मीना को 9 महीने की ट्रेनिंग मिली थी। पश्मीना 10 नवम्बर को 24वां जन्मदिन मनाने वाली हैं।
ऋतिक ने पश्मीना की फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है- निडर और खूबसूरत पाश के चेहरे की चमक। क्योंकि आखिरकार कड़ी मेहनत ही हमेशा जीतती है।