Bharat Jodo Yatra

‘रोटी पलटने का वक्त आ गया है…,’ शरद पवार के बयान से चढ़ा सियासी पारा, निशाने पर अजित पवार?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) के रोटी पलटने वाले बयान पर राजनीति गर्मा गई है. पवार के बयान के अलग-अलग मतलब निकाले जा रहे हैं. दरअसल शरद पवार ने कहा है कि अब रोटी पलटने का वक्त आ गया है. ऐसा नहीं किया तो रोटी जल जाएगी. जहां शिंदे गुट का कहना है कि ये अजित पवार को दरकिनार करने की तरफ इशारा है तो वहीं इस पर अजित पवार ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

शरद पवार ने मुंबई में युवा मंथन कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘किसी ने मुझे कहा कि रोटी सही समय पर पलटनी होती है और अगर सही समय पर नहीं पलटी तो वो कड़वी हो जाती है.’ अब सही समय आ गया है रोटी पलटने का, उसमे देरी नहीं होनी चाहिए. इस बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आग्रह करूंगा कि वो इस पर काम करें.’

अजित पवार ने दिया ये जवाब
शरद पवार के बयान पर लगे कयासों के बीच अजित पवार ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, पवार साहब ने अपने 55-60 साल के राजनीतिक करियर में कई बार रोटी पलटी है. यानी कि संगठन में फेरबदल किया है. हमने भी देखा है कि नए चेहरों को मौका दिया गया है और उनकी पदोन्नति की गई है. 38-40 साल की उम्र में हमें भी मौका मिला था. अजित ने कहा, हमारी फील्ड में भी लोग प्रमोशन ऊंचे पद की इच्छा रखते हैं.

अजित ने शरद पवार के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि मैं भी चाहता हूं कि विधायक, सांसद के रूप में नए चेहरों को जगह मिले. उन्होंने कहा, पार्टी ये पुरानी परंपरा है कि पुराने चेहरे हटते हैं और नए चेहरे सामने आते हैं.

शरद पवार के बयान से मची है खलबली
शरद पवार ने हाल ही में ऐसे बयान दिए हैं राजनीतिक हलकों में खलबली मची हुई है. इससे पहले पवार ने 2024 में मिलकर चुनाव लड़ने से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, “मिलकर काम करने की इच्छा है. लेकिन केवल इच्छा ही हमेशा पर्याप्त नहीं होती है. सीट आवंटन, और कोई मसला है या नहीं, इन सब पर अभी बात नहीं हुई है, तो मैं आपको कैसे बता सकता हूं.”

राकांपा नेता और उनके भतीजे अजित पवार के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच पवार की यह टिप्पणी आई है. अजीत पवार ने कहा है कि वह अपनी आखिरी सांस तक एनसीपी नहीं छोड़ेंगे, लेकिन उनके स्पष्टीकरण से अटकलों को खत्म करने में खासी मदद नहीं मिली.

वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों के साथ आगे बढ़ेगी जो एमवीए गठबंधन में रहेंगे.

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, “कांग्रेस की भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि भाजपा विरोधी दल एक साथ लड़ें. गठबंधन में अन्य दलों की भूमिका अलग हो सकती है.”

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1