100 MLA'S WILL NOT GET TICKET

100 से ज्यादा मौजूदा विधायकों के टिकट काट सकती है BJP, पहले ही हो चुका है सर्वे

यूपी विधानसभा चुनावः उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सक्रियता बढ़ गई है। पार्टी की चुनावी रणनीति को मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (29 अक्टूबर) लखनऊ जाएंगे और 29, 30 अक्टूबर को राज्य में पार्टी की रणनीति पर मंथन करेंगे। बता दें कि BJP के सामने 2022 चुनाव में 2017 में मिली कामयाबी को दोहराने की चुनौती है।

शाह के इस दौरे को पार्टी के टिकट बंटवारे से जोड़कर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि राज्य में BJP के लगभग 100 ऐसे विधायक हैं जिनका टिकट काटा जा सकता है। दरअसल पार्टी ने राज्य की राजनीतिक स्थिति को जानने के लिए एक ओपिनियन सर्वे कराया था। जिसकी रिपोर्ट तैयार हो गई है और उसे अमित शाह के सामने रखा जाएगा। नमो एप की सर्वे रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व के पास पहले से है।

शाह यूपी में बन रहे नए राजनीतिक समीकरणों व सोशल इंजीनियरिंग की ग्राउंड रिपोर्ट पर भी मंथन करेंगे। राज्य के मौजूदा विधायकों की परफॉर्मेंस पर चर्चा की जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि, जिन विधायकों के टिकट कटने हैं, उनकी संख्या 100 से अधिक हो सकती है।

जानकारी के मुताबिक ऐसे विधायक जिनका पार्टी के साथ तालमेल ठीक नहीं है और जिनका फीडबैक अच्छा नहीं आया है, उन्हें पार्टी दोबारा टिकट नहीं देने का मन बना रही है। अमित शाह ने ये भी संकेत दे दिए हैं कि पुराने फॉर्मूले के तहत नॉनपरफॉर्मर विधायकों के पत्ते कटना तय हैं।

बता दें कि BJP ने अपनी चुनावी तैयारियों में बूथ स्तर तक मजबूती लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। इस क्रम में तीस लाख बूथ कार्यकर्ताओं को पार्टी की तरफ से दीपावली के उपहार भेजे गए हैं। गौरतलब है कि राज्य में BJP के 2.3 करोड़ कार्यकर्ता हैं। ऐसे में पार्टी सदस्यता अभियान चला रही है और लोगों को अपने साथ छोड़ने का प्रयास कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1