Cyber Crime रिपोर्टिंग पोर्टल का शाह ने किया उद्घाटन

देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’और ‘राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल’ का उद्घाटन किया। इन पोर्टल के जरिए अब देशभर के किसी भी कोने में घटी Cyber Crime की रिपोर्ट को एक क्लिक में दर्ज करवा सकते हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह पोर्टल साइबर संबंधी शिकायतों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को आवश्यक कार्रवाई करने की अनुमति देते हैं।

इस पोर्टल पर दर्ज रिपोर्ट के आधार पर संबंधित राज्य की जांच एजेंसियां आपने आप ही जांच शुरू कर देंगी। गृहमंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पोर्टल को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 30 अगस्त 2019 को शुरू किया गया था। पायलट प्रोजेक्ट को मिली सफलता के आधार पर अब इसे देश भर में लांच कर दिया गया।

इस पोर्टल की शुरुआत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि देश भर के 700 जिले और 3900 से अधिक थाने को इस पोर्टल से जोड़ा जा चुका है। शाह ने कहा कि इस पोर्टल से जांच एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा। यह विशेष रूप से वित्तीय मामले (ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी जैसे मामले) और सोशल मीडिया संबंधित मामले जैसे पीछा करना (साइबर स्टॉकिंग) और तंग करना (साइबर बुलिंग) पर कार्रवाई करने में मदद करेगा। यह पोर्टल प्रभावी तरीके से साइबर अपराधों से निपटने के लिए कई राज्यों, जिलों और पुलिस थानों की एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल बढ़ाएगा। आने वाले समय में यह पोर्टल एक चैटबोट सुविधा देगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1