Good News: सदर के 7 और मरीजों ने Corona से जीती जंग…

Corona संक्रमण से जहां देश में दहशत मची है, तो वहीं लोहिया संस्थान में भर्ती इसके 7 और मरीजों ने इस जंग को पूरी तरह से जीत लिया है। ये सभी मरीज सदर इलाके में एक ही परिवार के हैं। इन मरीजों की पहली रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई थी। दूसरी रिपोर्ट रविवार देर रात आई। संस्थान प्रशासन ने मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया। इसी परिवार के तीन सदस्यों को 3 रोज पहले डिस्चार्ज किया जा चुका है।

संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल की रात को लोहिया संस्थान में सदर के एक ही परिवार के 10 सदस्यों को भर्ती किया गया था। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया गया। इनमें दो मरीज डायबिटीज की चपेट में थे। कोरोना के साथ डायबिटीज का भी इलाज किया गया। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ ने मेहनत से कठिन इलाज को आसान कर दिया।

संस्थान के प्रवक्ता के मुताबिक मरीजों को 14 दिन घर में क्वॉरंटीन रहना होगा। उसके बाद भी जांच कराने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वॉय व सफाई कर्मचारियों ने दिनों रात मेहनत की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1