OTT पर रिलीज होंगी बॉलीवुड की ये 7 बड़ी फिल्में, देखें यहां पूरी लिस्ट

बॉलीवुड फैन्स के लिए अच्छी खबर है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से लेकर अजय देवगन (Ajay Devgn) समेत अन्य कई सितारों की अपकमिंग फिल्मों को जल्द ही ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। दरअसल कोरोना लॉकडाउन के चलते पिछले कुछ महीनों से फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुल 7 बॉलीवुड फिल्में रिलीज होंगी।

इस लिस्ट में अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’, अजय देवगन की ‘भुज’, आलिया भट्ट की ‘सड़क 2’, अभिषेक बच्चन की ‘बुलरन’, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’, विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज’ और कुणाल खेमू की ‘लूटकेस’ शामिल हैं।

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बॉलीवुड स्टार्स ने फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का ऐलान किया। इस दौरान अक्षय कुमार ,अजय देवगन, वरुण धवन ,आलिया भट्ट ,अभिषेक बच्चन मौजूद रहे।

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने सिनेमाघरों से लेकर अन्य कई गतिविधियों पर रोक लगाई हुई है। ऐसे में कोरोना के मद्देनजर फिल्म निर्माताओं ने फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है। इस दौरान कई सितारों ने अपनी अपकमिंग फिल्म के नए पोस्टर भी रिलीज किये।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1