school education

बड़ी खबर: देशभर के स्कूल एक सितंबर से खुलेंगे या नहीं

कोरोना वायरस के चलते लागू किए Lockdown के बाद अब देश को अनलॉक करने की प्रकिया लगातार जारी है। इस कड़ी में अनलॉक के चौथे चरण की शुरुआत 1 सितंबर से होने जा रही है। बड़ी बात ये है कि Unlock-4 की शुरुआत ऐसे समय में हो रही है जब भारत में Coronavirus से रोजाना संक्रमित होने वाले आंकड़े 60 से 70 हजार के बीच सामने आ रहे हैं। अनलॉक के तीसरे चरण में स्कूल और कॉलेज 31 अगस्त तक बंद रखने के निर्देश थे। ऐसे में अब सभी के मन में बड़ा सवाल यही है कि क्या 1 सितंबर से स्कूल और कॉलेज भी खोल दिए जाएंगे।


Unlock-4 में भी नहीं खुलेंगे स्कूल
स्कूल और कॉलेज समेत देशभर के शिक्षण संस्थान 5 महीने से बंद हैं। सरकार ने 16 मार्च को ही इन्हें बंद करने का एलान कर दिया था और अब तक यही स्थिति कायम है। अगर खबरों की मानें अनलॉक के चौथे चरण में भी स्कूल और कॉलेज खुलने की कोई संभावना नहीं है। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि जिन देशों में स्कूल खोले गए हैं, वहां बच्चों में Corona के मामले बेहद तेजी से बढ़ने की खबरें आ रही हैं। इसके अलावा पेरेंट्स भी मौजूदा हालात में अपने बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं।

ऐसी हो सकती है अनलॉक-4 की तस्वीर
-मेट्रो सर्विस बहाल हो सकती है, जो 22 मार्च से ही बंद है।
-बार खुल सकते हैं, जिन्हें 25 मार्च को ही बंद कर दिया गया था।
-स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, लेकिन सरकार आईआईटी और आईआईएम इंस्टीट्यूट्स खोलने पर विचार कर रही है।
-सिनेमा हॉल और आडिटोरियम खोलने पर सरकार फिलहाल विचार नहीं कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी सिनेमाहॉल खुलते भी हैं तो भी 25 से 30 प्रतिशत दर्शकों के साथ उन्हें चलाना व्यवहारिक नहीं होगा।
सभी स्कूलों में एक सितंबर से शुरू होगी पढ़ाई, टीचर्स को करना होगा काम

देश में Coronavirus के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में इस महामारी की चपेट में 32 लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं। Corona संक्रमण की बिगड़ती हालत को देखते हुए ही देशभर में होने वाली जेईई मेन और नीट की परीक्षाओं के आयोजन को लेकर भी विरोध तेज होता जा रहा है। जेईई 1 से 6 सितंबर तो नीट 13 सितंबर को आयोजित होनी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1