अयोध्या में बढाई गई कारसेवकपुरम कार्यशाला की सुरक्षा, PAC की तगड़ी निगरानी

रामलला के जन्मस्थान अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सुप्रीमकोर्ट में चल रही नियमित सुनवाई के बीच अचानक विहिप के स्थानीय मुख्यालय कारसेवकपुरम और राममंदिर निर्माण कार्यशाला की सुरक्षा बढ़ा दी गई। मेला और कुछ अन्य संवेदनशील मौकों को छोड़कर दोनों स्थलों पर जहां नाममात्र के सुरक्षाकर्मी रहते थे। राममंदिर की दावेदारी से जुड़े यह अहम केंद्र शुक्रवार व शनिवार को आधा-आधा दर्जन पीएसी के जवानों की निगरानी में हैं। हर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

प्रदेश के खुफिया इनपुट के अनुसार इन स्थलों पर गड़बड़ी फैलाकर देश का अमन-चैन को खतरे में डालने की साजिश रची जा रही है। 1989 में स्थापित कारसेवकपुरम तीन दशक से मंदिर आंदोलन का केंद्र बना हुआ है।
यहां रामजन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर का मॉडल संरक्षित होने के साथ विहिप के शीर्ष नेताओं सहित थोक के भाव में कार्यकर्ताओं की नियमित रफ्त-जफ्त बनी रहती है। जबकि मंदिर निर्माण कार्यशाला मंदिर निर्माण की कोशिशों के केंद्र में है।
1991 से संचालित मंदिर निर्माण कार्यशाला में प्रस्तावित मंदिर के लिए दो-तिहाई पत्थरों की तराशी हो चुकी है। पत्थरों की इतनी बारीक नक्काशी हुई है कि जरा सी गड़बड़ी वर्षों की मेहनत पर पानी फेर सकती है तो यहां प्रतिदिन आने वाले हजारों दर्शनार्थियों से यहां की सुरक्षा की अहमियत समझी जा सकती है।
विहिप के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा कहते हैं, आमतौर पर इन स्थलों को सुरक्षित माना जाता है पर यदि कुछ ताकतें गड़बड़ी पैदा करना चाहती हैं, तो इन स्थलों की सुरक्षा को लेकर विहिप अपने स्तर से भी गंभीरता बरतेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1