crores found during raid on patna engineer residence

Patna का एक ऐसा इंजीनियर जो नोट वाली गड्डी के बिछावन पर सोता था

निगरानी विभाग ने किशनगंज और पटना में एक इंजीनियर के घर छापेमारी की. निगरानी विभाग को इस छापेमारी में करोड़ो रुपये कैश और कई दस्तावेज मिले हैं. वहीं, दानापुर में निगरानी विभाग को इंजीनियर के आवास से बिछावन के नीचे से एक करोड़ से अधिक रुपये बरामद हुए हैं. बता दें कि उस नोट वाली गड्डी के बिछावन पर आरोपी इंजीनियर का पूरा पर सोता भी था.

बिछावन के नीचे से मिला 1 करोड़
किशनगंज में निगरानी विभाग की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के कई ठिकानों पर छापेमारी कर लगभग तीन करोड़ रुपए की नगदी के साथ-साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज को बरामद किया है. साथ ही आरोपी इंजीनियर के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी मारी गई. वहीं, पटना में भी दो स्थानों पर छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि दानापुर स्थित आवास से लगभग एक करोड़ कैश, लाखों के गहने, जमीन और फिक्स डिपोजिट के कागजातों की बरामदगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, सबसे ज्यादा कैश बिछावन के नीचे से बरामद हुए हैं. इस बिछावन पर आरोपी इंजीनियर का पूरा परिवार सोता भी था.

निगरानी को मिला करोड़ों कैश
बता दें कि निगरानी विभाग आय से अधिक संपत्ति मामले में मामला दर्ज कर छापेमारी कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक अभी तक मारे गए छापों में लगभग 5 करोड़ रुपए से ऊपर की राशि बरामद की जा चुकी है. बताया जा रहा है कि अभी चार से पांच ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर लगभग 4 करोड़ से अधिक मिले हैं. वहीं, विभाग के कैसियर खुर्रम सुल्तान के आवास पर भी छापेमारी जारी जहां दस लाख रुपए मिले है.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1