arvind kejriwal Delhi Unlock

जानें दिल्‍ली में आज से क्या-क्या रहेगा खुला,क्या रहेगा बंद

Delhi Unlock 3: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में Unlock 3 के लिए दिल्ली सरकार ने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सूत्रों के मुताबिक, अनुसार कल तक घोषणा की जा सकती है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद यह फैसला लिया जा रहा है। DDMA के अधिकारी विचार कर रहे हैं। Unlock 3 में सैलून, सिनेमाहॉल और जिम को खोले जाने की संभावना जताई जा रही है। 50% कैपेसिटी के साथ सिनेमा हॉल को खोले जाने की इजाजत दी जा सकती है। जिम और सैलून को पूरी तरीके से खोले जाने की भी घोषणा हो सकती है।


इससे पहले सोमवार (7 जून) से लॉकडाउन के साथ Unlock का दूसरा फेज शुरू हुआ था। हालांकि, अनलॉक का पहला फेज पिछले हफ्ते से शुरू हो गई थी। पहले फैक्ट्री और कंस्ट्रक्शन साइट को खोलने की इजाजत दी गई थी। अब सोमवार से कुछ और चीजें खोलने की इजाजत दी गई थी। 7 जून से बाजार ऑड-इवन आधार पर खोला गया, वहीं मेट्रो भी 50 फीसदी यात्रियों के साथ शुरू की गई है। ई-कॉमर्स के जरिए सामान बेचने की इजाजत भी दी गई है।


दिल्‍ली में आज से क्या-क्या रहेगा खुला
दिल्ली के सभी बाजार बाजार, मॉल और शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्स (सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ऑड-इवन आधार पर खुलेंगे)

कॉलोनी में बनी स्टैंडअलोन दुकानें।
रेजिडेंशियल एरिया में बनी लोकल मार्केट की आस-पड़ोस की दुकानें प्रतिदिन खुलेंगी।
निजी ऑफिस 50% कैपेसिटी के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा सकेंगे।
सभी सरकारी ऑफिस खुलेंगे। क्लास-1 अफसर 100 % और बाकी 50% स्टाफ के साथ आवश्यक सेवाओं के 100% स्टाफ आएंगे।
सोमवार से 50% कैपेसिटी के साथ चलेगी मेट्रो।
ई-कॉमर्स कंपनियां कर सकेंगी होम डिलीवरी।


फिलहाल अभी क्या-क्या रहेगा बंद
कोचिंग इंस्टिट्यूट, सिनेमा और थिएटर, रेस्टोरेंट (होम डिलिवरी और टेक अवे की सुविधा रहेगी), बार, ब्यूटी पार्लर, स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, सैलून, एंटरटेनमेंट पार्क, वॉटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन, असेंबली हॉल, ऑडिटोरियम, साप्ताहिक बाजार और एजुकेशनल हब फ़िलहाल बंद रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1