10 दिन में निकल गया सलमान खान की टाइगर 3 का दम, 250 करोड़ भी नहीं पहुंच सका कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की कमाई के 10 दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं. 10 दिनों में फिल्म 250 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी है. फिल्म की कमाई लगातार घट रही है और आने वाले वीकेंड में भी फिल्म की ज्यादा कमाई के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में फिल्म के लिए 300 करोड़ का आंकड़ा पार भी मुश्किल होता नजर आ रहा है.

Tiger 3 Day 10 Box Office Collection: बॉलीवुड के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा. इस साल जिस भी सुपरस्टार की फिल्में आईं सभी ने जोरदार कमाई की. शाहरुख खान और सनी देओल के लिए तो ये साल एक वरदान रहा. वहीं सलमान खान को भी ज्यादा निराशा हाथ नहीं लगी. उनकी फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की. लेकिन शाहरुख और सनी देओल से बॉक्स ऑफिस पर कॉम्पिटिशन के मामले में वे काफी पीछे होते नजर आ रहे हैं. आजकल किसी भी फिल्म की सक्सेस का पैमाना बॉक्स ऑफिस है. आइये जानते हैं कि रिलीज के 10वें दिन सलमान खान की फिल्म ने कितना कमाया और 10 दिनों में इसका कलेक्शन कितना रहा.

टाइगर 2 की रफ्तार अब धीमी पड़ती नजर आ रही है. कहां फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. लेकिन 10 दिनों में ही इसका कलेक्शन 6-7 करोड़ में आकर सिमट गया है. ये कलेक्शन बहुत कम है. फिल्म ने सोमवार को 7.35 करोड़ की कमाई की थी और मंगलवार के दिन फिल्म का कलेक्शन और घट गया है. 10वें दिन फिल्म ने 6.35 करोड़ की कमाई की है. 10 दिनों में फिल्म 243.60 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

शाहरुख-सनी से बहुत पीछे

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म का कलेक्शन इस तरह से गिरना सही नहीं है. अब तो वर्ल्ड कप भी खत्म हो चुका है. ऐसे में सलमान खान की इस फिल्म को और ऑडियंस मिलने चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिल्म के लिए बजट निकाल पाना भी मुश्किल हो सकता है. फिल्म के लिए 300 करोड़ का आंकड़ा पार करना बहुत अहम है. इस लिहाज से फिल्म के लिए आने वाला ये वीकेंड और भी खास होगा.

फिल्म की बात करें तो ये दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को फेस्टिवल का थोड़ा फायदा तो मिला लेकिन वर्ल्ड कप की वजह से फिल्म को नुकसान भी झेलना पड़ा. अब फिल्म रिलीज के 10 दिन में 250 करोड़ भी नहीं कमा सकी है. जबकी रिलीज के पहले ऐसा माना जा रहा था कि सलमान की ये फिल्म भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी और ऐसा करने वाली साल 2023 की चौथी फिल्म बनेगी.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1