पुतिन के विरोधी नेता एलेक्‍सी को चाय में दिया जहर, हालत बेहद गंभीर

रूस में विपक्ष के नेता एलेक्सी नवाल्नी की प्रवक्ता ने एक बड़ी जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा कि एलेक्सी साइबेरिया के एक हॉस्पिटल में ICU में हैं। शक है कि उनको जहर दिया गया है जिसके चलते वो बीमार हो गए थे। मॉस्को जाते वक्त एलेक्सी की तबियत खराब होने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई और उनको ओमस्क के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। नवाल्नी की पहचान रूस में भ्रष्टाचार विरोधी अभियान चलाने वाले नेता के तौर पर है और वो रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के मुखर आलोचक माने जाते हैं।

उनकी प्रवक्ता कीरा यर्मेश ने ट्विटर पर लिखा है कि एलेक्सी कोमा में चले गए हैं, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनके कई तरह के टेस्ट्स किए जा रहे हैं। वो आगे लिखती हैं कि, ‘एलेक्सी को जहर दिया गया है, वो ICU में हैं’। उन्होंने मॉस्को रेडियो स्टेशन को बताया कि, ‘उनको जानबूझकर किसी ने जहर दिया है’। सरकारी न्यूज एजेंसी टीएएसएस ने जानकारी दी है कि नवाल्नी ओमस्क इमरजेंसी हॉस्पिटल नंबर वन की जहरखुरानी के मरीजों के लिए बनी इंटेंसिव केयर यूनिट में हैं’।

यर्मेश ने बताया कि पुलिस और जांचकर्ता वहां आए थे और उन्होंने एक डॉक्टर से पूछताछ की थी। उसने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘’हमें लगता है कि उनकी चाय में जहर मिलाया गया था, क्योंकि यही एक चीज थी जो सुबह उन्होंने पी’। यर्मेश ने बताया कि वो तोमस्क में किसी काम के सिलसिले में गए थे।

नवाल्नी जिस एंटी करप्शन फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं, उसके लीगल डिपार्टमेंट के प्रमुख व्याचेस्लव गिमाडी ने ट्विटर पर लिखा है कि, ‘’इसमें कोई संदेह नहीं है कि एलेक्सी को उनके राजनीतिक पद और उनकी राजनीतिक गतिविधियों के चलते ही जहर दिया गया है’’। उन्होंने ये भी बताया कि एलेक्सी के वकीलों ने आम जनता से जुड़े इस कद के नेता की हत्या के प्रयास की जांच करने की मांग की है।

नवाल्नी पर पहले भी शारीरिक हमले हुए हैं, और अतीत में क्रेमलिन के आलोचकों को जहर देकर मारने की घटनाएं हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कैसे नवाल्नी पर 2017 में एक हमला हुआ था। उनके ऑफिस के बाहर एक व्यक्ति ने उनके चेहरे पर हरी डाई फेंकी थी, जिसके चलते उनकी आंख में केमिकल जाने से आंख जल गई थी। पिछले साल अगस्त में भी नवाल्नी को भी एक प्रदर्शन करने के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और पुलिस डिटेंशन सेंटर से वो बाहर आए तो उनका चेहरा सूजा हुआ और तमाम चोट के निशान थे।

नवाल्नी एक करिश्माई वकील और व्हिसिल ब्लोअर हैं, जो सितंबर में होने वाले 30 से ज्यादा क्षेत्रों में होने वाले स्थानीय चुनावों में पुतिन के समर्थक कैंडिडेट्स के खिलाफ एक रणनीतिक वोटिंग को प्रोत्साहित करने के लिए इन इलाकों का दौरा कर रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1